पीलीभीत: कार पलटने से शाहजहांपुर के युवक की मौत, 13 घायल

पीलीभीत: कार पलटने से शाहजहांपुर के युवक की मौत, 13 घायल

पीलीभीत/गजरौला, अमृत विचार। शाहजहांपुर जिले के अलग-अलग गांवों के कुछ मजदूर मजदूरी करने के लिए हरियाणा के जिला झज्जर गए थे। मजदूरी करने के बाद वापस आने के लिए उन्होंने एक इको गाड़ी को किराए पर की थी। ईको का चालक राहुल निवासी ग्राम बेरी जनपद झज्जर (हरियाणा) मजदूरों को हरियाणा से शाहजहांपुर के खुटार …

पीलीभीत/गजरौला, अमृत विचार। शाहजहांपुर जिले के अलग-अलग गांवों के कुछ मजदूर मजदूरी करने के लिए हरियाणा के जिला झज्जर गए थे। मजदूरी करने के बाद वापस आने के लिए उन्होंने एक इको गाड़ी को किराए पर की थी। ईको का चालक राहुल निवासी ग्राम बेरी जनपद झज्जर (हरियाणा) मजदूरों को हरियाणा से शाहजहांपुर के खुटार छोड़ने जा रहा था।

दुर्घनाग्रस्त कार

शनिवार सुबह छह बजे अचानक ड्राइवर को झपकी आने से इको वैन अनियंत्रित होकर गजरौला थाना क्षेत्र के गढ़ा जंगल में खाई में पलट गई। हादसे में घायल मजदूर की चीख-पुकार सुनकर 500 मीटर दूर जरा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला। पुलिस ने घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल भिजवाया। हादसे में रामू (33) पुत्र नन्हें सिंह निवासी हरिहरपुर थाना खुटार की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।