बरेली: लगातार तीन घटनाएं होने से नवाबगंज थाना क्षेत्र चर्चे में

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सिजोलिया में एक 45 वर्षीय अधेड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक का शव घर के बाहर पेड़ पर लटका हुआ मिला। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सिजोलिया के राममूर्ति गंगवार नल बोरिंग का कार्य करते थे, रात को काम से वापस आकर खाना खाकर सो …

बरेली, अमृत विचार। नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सिजोलिया में एक 45 वर्षीय अधेड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक का शव घर के बाहर पेड़ पर लटका हुआ मिला। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सिजोलिया के राममूर्ति गंगवार नल बोरिंग का कार्य करते थे, रात को काम से वापस आकर खाना खाकर सो गए। सुबह लगभग 6:00 बजे मृतक राममूर्ति गंगवार की माता चंपा देवी घर के बाहर झाड़ू लगाने आई तो देखा कि राममूर्ति का शव घर के बाहर पेड़ से लटका हुआ है। शव को देखते ही घर में कोहराम मच गया तथा गांव के लोग भी आ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

45 वर्षीय राममूर्ति गंगवार के 3 पुत्र हैं जिसमें से एक का विवाह हो चुका है। पत्नी कमला देवी ने बताया की उनके ऊपर कोई कर्जा नहीं था, तथा न ही किसी से कोई रंजिश थी। वह रात को खाना खाकर सो गए थे। सुबह घर के बाहर पेड़ से लटकी हुई उनकी लाश मिली है। जानकारी प्राप्त करने पर पता चला की राम मूर्ति गंगवार शराब के आदी थे।

नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सिजोलिया में 17 जुलाई को एक अधेड़ महिला का अर्धनग्न शव बरामद हुआ था, जिसमें पुलिस ने ग्राम डडिया वीरम नगला निवासी सुरेश गंगवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। 1 माह पूर्व ग्राम के ही एक नल मिस्त्री ने अपनी पत्नी की हत्या कर शव को बोरे में बंद कर घर के पीछे तालाब में फेंक दिया था, जिसमें पुलिस ने मृतक महिला के पति को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। लगातार तीन घटनाएं होने से थाना क्षेत्र का यह गांव चर्चा में बना हुआ है।

इसे भी पढ़ें…

बरेली: दर्शन की हत्या करने वाले राजू और अमन गिरफ्तार

संबंधित समाचार