बरेली: विवि के सिंगल विंडो में कर्मचारी भिड़े

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय में शुक्रवार को कर्मचारियों के बीच जमकर विवाद हुआ। सिंगल विंडों में प्रभारी की कुर्सी पर बैठने को लेकर कर्मचारियों में कहासुनी हो गई। मामला कुलपति तक पहुंच गया। कुलपति ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है। बता दें कि कुछ दिनों पहले कुलसचिव ने सालों …

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय में शुक्रवार को कर्मचारियों के बीच जमकर विवाद हुआ। सिंगल विंडों में प्रभारी की कुर्सी पर बैठने को लेकर कर्मचारियों में कहासुनी हो गई। मामला कुलपति तक पहुंच गया। कुलपति ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।

बता दें कि कुछ दिनों पहले कुलसचिव ने सालों से एक ही जगह पर जमा कई कर्मचारियों का तबादला कर दिया था। इसमें सिंगल विंडो में भी तबादला किया गया था। उसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों का भी तबादला कर दिया था। सिंगल विंडो में कम्प्यूटर विभाग से एक कर्मचारी को भेजा गया था। कर्मचारी कई दिनों से साइड में कुर्सी पर बैठ रहे थे। यहां मुख्य कुर्सी पर पहले से ही तैनात कर्मचारी बैठ रहे थे।

उसके बाद वरिष्ठ कर्मचारी बैठने लगे। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को तबादला होकर आए कर्मचारी से वरिष्ठ कर्मचारी का कुर्सी को लेकर विवाद हो गया। वरिष्ठ कर्मचारी का आरोप है कि कर्मचारी ने उनका सामान फेंक दिया। जबकि दूसरे कर्मचारी का कहना है कि उसे सिंगल विंडो में बैठने नहीं दिया जा रहा है।

संबंधित समाचार