हल्द्वानी: सीआरपीएफ कैंप के पास चार बदमाशों ने बाइक सवार युवक-युवती को लूटा
हल्द्वानी, अमृत विचार। सीआरपीएफ कैंप के पास चार बदमाशों ने बाइक सवार और उसकी महिला मित्र को मारपीट कर लूट लिया। मारपीट और लूट के बाद बदमाश युवक और युवती को धमकाते हुए भाग निकले। घटनास्थल काठगोदाम थाने से महज 300 मीटर पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज करने के साथ ही बदमाशों की तलाश …
हल्द्वानी, अमृत विचार। सीआरपीएफ कैंप के पास चार बदमाशों ने बाइक सवार और उसकी महिला मित्र को मारपीट कर लूट लिया। मारपीट और लूट के बाद बदमाश युवक और युवती को धमकाते हुए भाग निकले। घटनास्थल काठगोदाम थाने से महज 300 मीटर पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज करने के साथ ही बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।
गुरुवार रात 10 बजे हल्द्वानी के करायल चतुरसिंह, आनंदपुर निवासी गुरुपाल सिंह अपनी महिला मित्र के साथ बाइक पर सवार होकर तीनपानी गौलापार की ओर जा रहे थे। युवक-युवती पढ़ाई के साथ ही इवेंट भी करते हैं। उन्हें तीनपानी में किसी परिचित को कैमरा लौटना था। इस बीच वह कुछ देर सुस्ताने के लिए सीआरपीएफ कैंप के पास रुके। तभी चार युवक पास आए और दोनों को घेर लिया। इसके बाद डरा-धमकाने के साथ ही मारपीट करना शुरू कर दिया।
इसके बाद युवक और युवती से पर्स, मोबाइल, टैबलेट आदि सामान लूट लिया। वारदात के वक्त शोरशराबा होने पर आरोपी आनन-फानन में लूटपाट कर भाग निकले। घटना के बाद बदहवास युवक और युवती थाने पहुंची और आपबीती सुनाई। इधर, पुलिस ने घायल युवक और युवती के अस्पताल में इलाज के साथ ही मेडिकल कराया। युवक और युवती दोनों को गंभीर और अंदरुनी चोट आई हैं। काठगोदाम एसओ विमल मिश्रा ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
दो गिरफ्तार, दो अभी भी फरार
हल्द्वानी। काठगोदाम थाने से महज 300 मीटर दूर हुई लूटपाट की वारदात का पता चलने पर पुलिस सकते में आ गई। इसके बाद लुटेरों की तलाश शुरू कर दी गई। जांच अधिकारी कमित जोशी ने बताया कि शुक्रवार दोपहर दो आरोपियों को खेड़ा से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी चंदन कुमार और मनोज राम निवासी सुल्ताननगरी के खिलाफ मामला दर्जकर कोर्ट पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया। जोशी ने बताया कि दो अन्य आरोपी सूरज और मुन्ना की भी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
गौरव
