कुशीनगर: नव नियुक्त अध्यापकों को मिला नियुक्ति पत्र, सीएम योगी ने कही ये बड़ी बात
कुशीनगर। बेसिक शिक्षा में 6696 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह पूरे प्रदेश में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री द्वारा किया गया। इस क्रम में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पहले बेसिक शिक्षा की स्थिति दयनीय थी, विद्यालय की स्थिति दयनीय थी, भवन जर्जर थे, भवन थे तो शिक्षक नहीं, …
कुशीनगर। बेसिक शिक्षा में 6696 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह पूरे प्रदेश में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री द्वारा किया गया। इस क्रम में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पहले बेसिक शिक्षा की स्थिति दयनीय थी, विद्यालय की स्थिति दयनीय थी, भवन जर्जर थे, भवन थे तो शिक्षक नहीं, शिक्षक थे तो छात्र नहीं, छात्र थे तो बुनियादी सुविधाओं का अभाव। पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया नहीं होने के कारण न्यायालय द्वारा स्टे लगाया जाता था। भर्ती निकलती भी थी तो कुछ गैंग वसूली में लगा हुआ था। उसका प्रभाव युवाओं पर होता था।
सरकार ने अपने कार्यकाल के 4 वर्ष 4 महीने के भीतर सवा चार लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी प्रदान की। उन्होंने बताया कि सारी प्रक्रिया पारदर्शी शुचिता पूर्ण और ईमानदार तरीके से हो रही है। उन्होंने कहा, योग्यता के अनुसार अवसर मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि 53000 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि केवल बेसिक शिक्षा परिषद में खर्च होती है। मैंने स्वयं बेसिक शिक्षा परिषद में शिक्षा ली है। ऑपरेशन कायाकल्प के द्वारा अनेक विद्यालयों का सुंदरीकरण किया गया है। सरकार के द्वारा जूते, बैग, पाठ्यपुस्तक इत्यादि मुफ्त उपलब्ध करवाए जाते हैं।
मुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि बेसिक शिक्षा परिषद में तकनीक का प्रयोग करते हुए सुधार किया गया है। शिक्षा विभाग में डेढ़ लाख से अधिक शिक्षकों की भर्ती हुई। उन्होंने बताया कि निवेश के माध्यम से रोजगार मिले। ओडीओपी परियोजना के बारे में भी उन्होंने बताया। उन्होंने कहा कि सर्वाधिक आबादी वाले राज्य में सबसे कम बेरोजगार हैं। कार्य करने की इच्छा शक्ति होनी चाहिए। छात्र और शिक्षक के अनुपात को बेहतर करने का उन्होंने आह्वान किया।
इस अवसर पर जनपद कुशीनगर से एनआईसी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राजेश्वर सिंह कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या के प्रतिनिधि श्री राम जी, जिलाधिकारी एस राजलिंगम तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार ने नव नियुक्त 5 अध्यापकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये।
