अल्मोड़ा: यहां सड़कों के गड्ढों पर रोप डाले पौधे
अल्मोड़ा, अमृत विचार। विश्व प्रसिद्ध कार्बेट नेशनल पार्क को जोडऩे वाले रामनगर डोटियाल मोटर मार्ग पर लोक निर्माण विभाग की लापरवाही फिर सामने आई है। यहां विभाग द्वारा किया गया डामर कुछ ही दिनों में उखड़ गया तो गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर पौधे रोपकर अनोखे तरीके से अपना विरोध व्यक्त किया। ग्रामीणों ने कहा …
अल्मोड़ा, अमृत विचार। विश्व प्रसिद्ध कार्बेट नेशनल पार्क को जोडऩे वाले रामनगर डोटियाल मोटर मार्ग पर लोक निर्माण विभाग की लापरवाही फिर सामने आई है। यहां विभाग द्वारा किया गया डामर कुछ ही दिनों में उखड़ गया तो गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर पौधे रोपकर अनोखे तरीके से अपना विरोध व्यक्त किया। ग्रामीणों ने कहा है कि जनता के धन की बर्बादी किसी कीमत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
दरअसल रामनगर डोटियाल मार्ग पर पैंसिया से लेकर डोटियाल तक का मार्ग लंबे समय से देखरेख के अभाव में खस्ता हाल में था। इस मार्ग पर हुए कई सड़क हादसों में चोटिल भी हो चुके थे। ग्रामीणों के दबाव के बाद कुछ दिनों पहले लोक निर्माण विभाग ने इस मार्ग पर बने गड्ढों को भरने के लिए डामरीकरण का कार्य किया। लेकिन कुछ दिनों बाद डामर उखड़ गया।
जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने सामाजिक कार्यकर्ता घनानंद शर्मा और अमित रावत के नेतृत्व में पैंसिया बाजार में सड़क पर बने इन गड्ढों में पौधे रोपकर अनोखे तरीके से अपना विरोध व्यक्त किया। ग्रामीणों ने कहा है कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जनता से कोई लेना देना नहीं है। जनता की गाड़ी कमाई से एकत्र सरकारी खजाने का अधिकारी दुरुपयोग कर रहे हैं।
जिसे किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर इस मार्ग को शीघ्र दुरुस्त नहीं किया गया तो विभाग के अधिकारियों को क्षेत्र में घुसने नहीं दिया जाएगा। साथ ही उग्र आंदोलन भी शुरू कर दिया जाएगा।
