अमरोहा : पत्नी की हत्या कर थाने पहुंचा आरोपी पति, कहा -गिरफ्तार कर लो
मंडी धनौरा /बछरायूं, अमृत विचार। अवैध संबंधों के शक में पति ने डंडे से पीट पीटकर पत्नी की हत्या कर दी और खुद ही थाने पहुंचकर पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। पुलिस से बोला, साहब मैंने अपनी पत्नी की हत्या कर दी, गिरफ्तार कर लो। इससे पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने …
मंडी धनौरा /बछरायूं, अमृत विचार। अवैध संबंधों के शक में पति ने डंडे से पीट पीटकर पत्नी की हत्या कर दी और खुद ही थाने पहुंचकर पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। पुलिस से बोला, साहब मैंने अपनी पत्नी की हत्या कर दी, गिरफ्तार कर लो। इससे पुलिस में हड़कंप मच गया।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर ले लिया। घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया।
बछरायूं थाना क्षेत्र के गांव ढयौटी में प्रीतम सिंह जाटव का परिवार रहता है। प्रीतम मजदूरी करता है। 21 वर्ष पहले उसकी शादी संभल थाना क्षेत्र के गांव ईसापुर सुनबारी निवासी चमन देवी (35) पुत्री लाल सिंह के साथ हुई थी। दंपति के तीन बच्चे हैं। गुरुवार रात सोते समय प्रीतम ने अपनी पत्नी चमन की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी।
सुबह होने पर हत्यारोपी थाने जा पहुंचा और पुलिस के सामने खुद के द्वारा पत्नी की हत्या करने की बात कही। प्रीतम की बात सुनकर पुलिस के होश उड़ गए। पुलिस ने हत्यारोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस गांव पहुंची तो विवाहिता चारपाई पर मृत अवस्था में पड़ी थी। परिजनों में कोहराम मचा है।
मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। प्रभारी निरीक्षक पंकज वर्मा ने बताया कि हत्यारोपी ने पत्नी के अवैध संबंधों के शक में हत्या करने की बात कबूली है। हत्यारोपी को शक था कि उसकी पत्नी के जीजा से अवैध संबंध हैं और हर वक्त फोन पर बात करती रहती थी। थाना प्रभारी पंकज वर्मा ने बताया कि हत्यारोपी के खिलाफ मृतका के भाई की तहरीर पर रिपोट दर्ज कर ली गई है और मृतका के शव को पोस्टमार्टम को भेजा है।
