बरेली: घंटाघर में बनेगा शी-लॉज, पीपीपी मोड पर होगा संचालन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत कुतुबखाना स्थित घंटाघर के कायाकल्प का काम शुरू हो गया है। इसके तहत वर्ष 1975 में निर्मित कराई गई घंटाघर की जर्जर बिल्डिंग की तो मरम्मत की जा रही है। इसके सुधार के लिए नगर निगम के इंजीनियरों ने कुछ और भी बदलाव किए हैं। महिलाओं के …

बरेली, अमृत विचार। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत कुतुबखाना स्थित घंटाघर के कायाकल्प का काम शुरू हो गया है। इसके तहत वर्ष 1975 में निर्मित कराई गई घंटाघर की जर्जर बिल्डिंग की तो मरम्मत की जा रही है। इसके सुधार के लिए नगर निगम के इंजीनियरों ने कुछ और भी बदलाव किए हैं। महिलाओं के लिए नगर निगम घंटाघर के नीचे शी-लॉज तैयार करेगा जिससे बाजार आने वाली महिलाएं जरूरत पड़ने पर बच्चों को स्तनपान करा सकेंगी। उन्हें सैनेटरी पैड उपलब्ध कराने की भी सुविधा मिल सकेगी।

कुतुबखाना में महिलाओं के लिए अब तक नगर निगम प्रशासन अपेक्षित सुविधाएं नहीं उपलब्ध करा सका है। इसलिए स्मार्ट सिटी के तहत कराए जा रहे कार्यों में इन कार्यों को प्रमुखता दी जा रही है। नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि शी-लॉज की सुविधा के लिए महिलाओं से चार्ज लिया जाएगा या नहीं, इस पर विचार किया जा रहा है। इसका संचालन पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप यानी पीपीपी मोड पर करने की तैयारी है।

ई-कियोस्क भी होगा तैयार
घंटाघर शुरू होने के बाद वहां खाली पड़ी जमीन पर लोगों के लिए एक ई-कियोस्क शुरू किया जाएगा जिससे लोग आसानी से सरकार की सभी ई-सुविधाओं से जुड़ सकेंगे। वहां पर एटीएम, बैंक संबंधी अन्य सुविधाएं आदि कई तरह की मशीनें भी लगाई जाएंगी। इसकी योजना को भी तैयार किया जा रहा है।

दीवारों पर विज्ञापन कर खर्च निकाल सकेगी एजेंसी
शी लॉज और ई-क्योस्क के प्रोजेक्ट पर करीब 90 लाख रुपये खर्च होंगे। इसके रखरखाव और कुशल संचालन के लिए इस व्यवस्था को पीपीपी यानी पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप पर तैयारी चल रही है। इसमें बाहरी एजेंसी जो भी काम लेगी, वह घंटाघर की दीवारों का इस्तेमाल विज्ञापन के लिए भी कर सकेंगी।

स्मार्ट सिटी/ अधिशासी अभियंता नगर निगम महाप्रबंधक संजय चौहान ने बताया कि घंटाघर में मुख्य भवन को ठीक कराने के साथ वहां महिलाओं की दिक्कत को देखते हुए कई सुविधाओं को शुरू किया जा रहा है। इस व्यवस्था को पीपीपी मोड पर चलाने की तैयारी की जा रही है।

संबंधित समाचार