बरेली: बिथरी चैनपुर में कैमुआ नदी की पुलिया से टकराई बेकाबू पिकअप, तीन घायल चालक फरार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। तेज रफ्तार बेकाबू पिकअप कैमुआ नदी की पुलिया से टकरा गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि पिकअप सवार तीन लाेग घायल हो गए। जबकि गंभीर रूप से एक घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच गई है। हादसे के बाद लंबा जाम लग गया। एक …

बरेली, अमृत विचार। तेज रफ्तार बेकाबू पिकअप कैमुआ नदी की पुलिया से टकरा गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि पिकअप सवार तीन लाेग घायल हो गए। जबकि गंभीर रूप से एक घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच गई है। हादसे के बाद लंबा जाम लग गया।

एक पिकअप सवारियां लेकर गुरुवार को पीलीभीत के बिलसंडा से बरेली की ओर जा रही थी। पिकअप में चालक समेत पांच लोग सवार थे। बिथरी चैनपुर के कैमुआ नदी के पास जैसे ही पिकअप पहुंची पिकअप पुलिया की दीवार में घुस गई। बताया जा रहा है कि चालक तेज गति से पिकअप चला रहा था। सवारियों ने उसे पिकअप को धीरे चलाने के लिए कई बार टोका था। लेकिन चालक हड़बड़ी में पिकअप को तेज दौड़ा रहा था। इसके चलते ही वह नियंत्रण खो बैठा और पुलिया की दीवार में पिकअप को ठोक दिया।

हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच गई। दुर्घटनाग्रस्त वैन को पुलिस ने कब्जे में लिया। हादसे में घायल तीन लोगों को एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया है। जिसमें एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है। हालांकि हादसे के बाद चालक फरार हो गया।

संबंधित समाचार