बरेली: शिक्षण संस्थानों में बनाए जाएंगे जेंडर चैंपियंस
बरेली, अमृत विचार। उच्च शिक्षण संस्थानों में लिंगभेद दूर करने के लिए जेंटर चैंपियंस बनाए जाएंगे। यूजीसी (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग) ने विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों को इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही दो साल पहले जारी निर्देशों का भी पालन करने के लिए कहा है। यूजीसी के आंकड़ों के मुताबिक एमजेपी रुहेलखंड …
बरेली, अमृत विचार। उच्च शिक्षण संस्थानों में लिंगभेद दूर करने के लिए जेंटर चैंपियंस बनाए जाएंगे। यूजीसी (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग) ने विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों को इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही दो साल पहले जारी निर्देशों का भी पालन करने के लिए कहा है।
यूजीसी के आंकड़ों के मुताबिक एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय व उससे संबद्ध महाविद्यालयों में एक भी जेंडर चैंपियंस नहीं बनाए गए हैं। यूजीसी ने सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति और महाविद्यालयों को प्राथमिकता के आधार पर जेंडर चैंपियन बनाकर जानकारी यूजीसी के सक्षम पोर्टल पर अपलोड करने के लिए कहा है। 16 वर्ष से ऊपर का कोई भी छात्र या छात्रा जेंडर चैंपियंस बन सकती है। उसकी जिम्मेदारी छात्राओं के प्रति सम्मान और कोई भेदभाव न करने की होगी।
