बरेली: बारिश में लड़खड़ाई बिजली, दिनभर होती रही कटौती

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। शहर की बिजली व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है। एक तरफ ईद-उल-अजहा का त्योहार मनाया जा रहा था तो दूसरी तरफ बारिश के बाद शहर से लेकर देहात तक बिजली गुल रही। बुधवार सुबह से हो रही तेज बारिश के चलते शहर के कई इलाकों में बिजली लाइनों में फाल्ट …

बरेली, अमृत विचार। शहर की बिजली व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है। एक तरफ ईद-उल-अजहा का त्योहार मनाया जा रहा था तो दूसरी तरफ बारिश के बाद शहर से लेकर देहात तक बिजली गुल रही। बुधवार सुबह से हो रही तेज बारिश के चलते शहर के कई इलाकों में बिजली लाइनों में फाल्ट हो गए। इससे लंबे समय तक कटौती की गई। लोग अधिकारियों और कर्मचारियों को बिजली आने का समय पूछने के लिए कॉल करते रहे लेकिन उनके फोन नहीं उठे।

बुधवार सुबह से हुई तेज बारिश से शहरी इलाके के लगभग सभी सबस्टेशन पर फाल्ट आ गए। कहीं सब स्टेशन स्तर पर खामी रही तो कहीं हाईटेंशन लाइन के पोल पर इंसुलेटर पंक्चर हो गया। इससे करीब 50 हजार से ज्यादा घरों की बिजली आपूर्ति प्रभावित हो गई। तमाम इलाकों में रात तक बिजली आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी। कई सब स्टेशनों के हेल्पलाइन नंबर उठने बंद हो गए। फीडर ट्रिप होने, लाइन टूटने, शटडाउन लिए जाने से बिजली गुल रही।

बारिश रुकने के बाद कई जगहों पर आपूर्ति शुरू की गई लेकिन कई जगहों पर देर रात तक बिजली नहीं आई। बाकरगंज, किला, गढ़ी मोहल्ला, कटघर, जसोली, सुभाषनगर, सीबीगंज, मिनी बाईपास, हरुनगला फीडर से जुड़े सेटेलाइट, पुराना शहर, कुतुबखाना फीडर से जुड़ा सिविल लाइंस, बिहारीपुर समेत कई जगह पर फाल्ट होने से लोगों को दिक्क्त का सामना करना पड़ा।

शहर अधीक्षण अभियंता विकास सिंघल ने बताया कि दिनभर बारिश होने से फाल्ट की मरम्मत करने में परेशानी आई। सभी अधिकारियों को जहां से फाल्ट मिलने की शिकायतें मिली वहां कर्मचारियों को भेजकर फाल्ट ठीक कराने के निर्देश दिए। हमारी तरफ से शहर वासियों को शासन के निर्देशानुसार बेहतर बिजली देने की कोशिश की जा रही है।

संबंधित समाचार