गजरौला: हाईवे पर दिनहदाड़े फायरिंग से सहमे लोग, दो युवक घायल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गजरौला,अमृत विचार। नेशनल हाईवे पर बुधवार की दोपहर युवकों के दो गुटों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गई। जिसमें गोली लगने से दो युवक घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया। सूचना मिलने पर …

गजरौला,अमृत विचार। नेशनल हाईवे पर बुधवार की दोपहर युवकों के दो गुटों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गई। जिसमें गोली लगने से दो युवक घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से घटना की जानकारी की। तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

क्षेत्र के बस्तोरी व सलारपुर गांव के युवकों के बीच पुराना विवाद चल रहा है। बताते हैं कि पहले भी कई बार युवकों के दोनों गुटों में कहासुनी व मारपीट हो चुकी है। बुधवार को बस्तोरी गांव निवासी निशांत अपने दोस्त के साथ बाइक से किसी काम से गजरौला आ रहा था। आरोप है कि हाईवे के किनारे पहले से ही मौजूद सलारपुर गांव के युवकों ने निशांत पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।

एक के बाद एक कई फायर हुए। फायरिंग की घटना से हाईवे दहल उठा। वाहनों से गुजरने वाले लोग सहम गए। उन्होंने अपने वाहन रोक दिए। दरअसल, फिल्मी स्टाइल में आरोपी बाइक से निशांत की बाइक का पीछा कर रहे थे। साथ ही ताबड़तोड़ फायरिंग भी। दहशत का माहौल होने पर चालकों ने अपने वाहन रोक दिए। गोली लगने से निशांत समेत दो लोग घायल हो गए।

जानकारी मिलने पर निशांत के परिजन व उसके दोस्त मौके पर पहुंचे। दोनों घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया। सीओ सतेंद्र कुमार ने बताया कि इस मामले में सलारपुर गांव निवासी लकी, अर्जुन सिद्धू, अमन व पीपली दाउद गांव निवासी प्रियांक के खिलाफ जानलेवा हमला करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

संबंधित समाचार