हल्द्वानी: दारोगा जी को देर रात याद आई सत्यापन की…कारण पूछने पर चढ़ गया पारा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। हीरानगर चौकी प्रभारी देर रात किराएदार सत्यापन चेकिंग के लिए वृद्धा के घर घुस गए। देर रात आने के विरोध पर चौकी प्रभारी ने गाली-गलौज करते हुए संबंधियों से मारपीट की। वृद्धा की अधिवक्ता बेटी ने भी बीचबचाव के दौरान अभद्रता का आरोप लगाया है। एसएसपी से इस मामले की शिकायत की …

हल्द्वानी, अमृत विचार। हीरानगर चौकी प्रभारी देर रात किराएदार सत्यापन चेकिंग के लिए वृद्धा के घर घुस गए। देर रात आने के विरोध पर चौकी प्रभारी ने गाली-गलौज करते हुए संबंधियों से मारपीट की। वृद्धा की अधिवक्ता बेटी ने भी बीचबचाव के दौरान अभद्रता का आरोप लगाया है। एसएसपी से इस मामले की शिकायत की गई है।

हीरानगर निवासी अधिवक्ता चरनजीत कौर ने एसएसपी को शिकायती पत्र सौंपकर हीरानगर चौकी पुलिस पर रात के 11 बजे उनकी मां के आवास में घुस कर अभद्रता करने का आरोप लगाया है। शिकायती पत्र में कहा है कि वह जजी कोर्ट हल्द्वानी में अधिवक्ता के तौर पर प्रैक्टिस करती हैं। 16 जुलाई की रात लगभग 11 बजे चौकी प्रभारी राजवीर सिंह नेगी दो पुलिस कर्मियों के साथ पड़ोस में रहने वाली 85 वर्षीय मां के निवास में घुस गए और किराएदारों के सत्यापन के प्रपत्र दिखाने की जिद पर अड़ गए।

आरोप है कि पुलिस कर्मी शराब के नशे में थे। जब उनकी मां ने वृद्धावस्था का हवाला दिया तो चौकी प्रभारी रौब गालिब करते हुए गाली गलौज पर उतर आए। शोर शराब सुनकर उनके देवर जितेंद्र गुप्ता और दो बेटे भी उनकी मां के आवास पर पहुंच गए। जब पुलिस से देर रात मकान में घुसने का कारण पूछा गया तो उनके साथ मारपीट शुरू कर दी गई। जब अधिवक्ता मौके पर बीच बचाव के लिए पहुंची तो उनके साथ भी अभद्रता की। पीड़िता ने एसएसपी से दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

पहले भी विवादों में फंसते रहे हैं दारोगा
हल्द्वानी। हीरानगर चौकी प्रभारी राजवीर सिंह पहले भी विवादों में फंसते रहे हैं। उनपर रात में शराब पीकर लोगों से उलझने और मारपीट, तोड़फोड़ के आरोप लगते रहे हैं। इससे पहले भी उनका रोडवेज स्टेशन में ठेलेवालों से विवाद हो गया था। ठेलेवालों ने शराब पीकर गाली-गलौज करने और बेवजह लाठी भांजने के आरोप लगाए थे। इससे पहले एक हिस्ट्रीशीटर से हुए विवाद को लेकर चर्चा हुई थी।

हीरानगर चौकी पुलिस की टीम के एक घर में जाने की बात सामने आई है। इस बीच पुलिस के नशे में होने के आरोप की जांच की जा रही है। दरअसल 112 पर सूचना के बाद पुलिस मौके पर गई थी। पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। दोषियों पर वैधानिक कार्रवाई होगी।
– शांतनु पाराशर, सीओ सिटी, हल्द्वानी