हल्द्वानी: ईद पर ड्रोन से सांप्रदायिक और अराजक तत्वों पर नजर रखेगी खुफिया पुलिस
हल्द्वानी, अमृत विचार। ईद पर शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में चप्पे-चप्पे पर पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा। मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की तैनाती के साथ ही रिजर्व पुलिस फोर्स की दंगानिरोधी टीम को भी अलर्ट कर दिया गया है। संवेदनशील क्षेत्रों पर पुलिस ड्रोन के जरिये भी नजर रखेगी। खुफिया पुलिस सांप्रदायिक …
हल्द्वानी, अमृत विचार। ईद पर शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में चप्पे-चप्पे पर पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा। मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की तैनाती के साथ ही रिजर्व पुलिस फोर्स की दंगानिरोधी टीम को भी अलर्ट कर दिया गया है। संवेदनशील क्षेत्रों पर पुलिस ड्रोन के जरिये भी नजर रखेगी। खुफिया पुलिस सांप्रदायिक और अराजक तत्वों की निगरानी करेगी।
मंगलवार को एसएसपी प्रीति प्रिदर्शिनी ने त्योहार को देखते हुए जिले के सभी क्षेत्राधिकारियों और थानाध्यक्षों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने मिश्रित और संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे के जरिये निगरानी कराने के निर्देश दिए। उन्होंने त्योहार से पहले से संवेदनशील क्षेत्रों पर लगे आपत्तिजनक बैनर, पोस्टर आदि हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने सांप्रदायिक और अराजकतत्वों पर खासतौर पर नजर बनाए रहने को कहा। संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे।
पुलिस पलपल की घटनाओं को कैमरों में कैद करेगी। एसएसएपी ने रिजर्व पुलिस फोर्स को भी दंगानिरोधी उपकरणों के साथ तैयार करने को कहा। उन्होंने गोवंश तस्करी और कुर्बानी की घटनाओं को गंभीरता से लेने को कहा। उन्होंने पशुओं की कुर्बानी निर्धारित स्थलों पर ही कराने के निर्देश दिए।
एसएसपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नजर रखने और सदभाव बिगाड़ने वाली अफवाहों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कोविड गाइडलाइन के अनुसार आयोजन कराने को कहा। इस मौके पर एसपी अपराध एवं यातायात देवेंद्र पिंचा, एसपी सिटी हल्द्वानी डॉ जगदीश चंद्र, सीओ संदीप नेगी, भूपेंद्र सिंह धौनी आदि थे।
