बरेली: शिक्षकों के अवशेष वेतन के भुगतान के लिए लगेंगे शिविर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान और जिला कोषाध्यक्ष अध्यक्ष अजरार हुसैन आगा ने नवनियुक्त और अंतर्जनपदीय स्थानांतरण से आए शिक्षक-शिक्षिकाओं के अवशेष वेतन के लिए हो रही दिक्कतों के बारे में बेसिक शिक्षा अधिकारी विनय कुमार को विस्तार को बताया। जिला अध्यक्ष ने बीएसए को बताया …

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान और जिला कोषाध्यक्ष अध्यक्ष अजरार हुसैन आगा ने नवनियुक्त और अंतर्जनपदीय स्थानांतरण से आए शिक्षक-शिक्षिकाओं के अवशेष वेतन के लिए हो रही दिक्कतों के बारे में बेसिक शिक्षा अधिकारी विनय कुमार को विस्तार को बताया।

जिला अध्यक्ष ने बीएसए को बताया कि कई ब्लॉकों से अवशेष वेतन भुगतान के लिए पत्रावली वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय पहुंच गई हैं और कई ब्लाकों के शिक्षकों का अवशेष भुगतान हो भी गया है लेकिन कुछ ब्लॉक में या तो बहुत कम संख्या में पत्रावली पहुंची हैं या बिल्कुल भी नहीं पहुंची है। बीएसए ने सभी बातों पर संज्ञान लेते हुए कहा कि सभी ब्लॉकों के शिक्षकों का अवशेष वेतन के भुगतान की प्रक्रिया जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कैंप लगाकर की जाएगी।

उन्होंनें कहा कि सभी खंड शिक्षा अधिकारी, लिपिक, अकॉउंटेन्ट आदि को बुलाकर, पत्रावली यही मंगा कर कैम्प लगवाकर सामूहिक भुगतान करवाया जाएगा। जिससे कि शिक्षकों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो सके। उन्होनें बताया कि सभी खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देश दे दिए गए है कि निर्धारित तारीख पर बीएसए कार्यालय पहुंचकर शिक्षकों के अवशेष वेतन का भुगतान करें।

मुकेश सिंह ने बताया कि उन ब्लॉकों से यह शिकायत आ रही हैं कि वहां नवनियुक्त और अंतर्जनपदीय स्थानांतरण से आये शिक्षक-शिक्षिकाओं से अवशेष वेतन भुगतान की पत्रावली भेजने के लिए धनराशि की मांग की जा रही है। उन्होनें कहा कि विकासखंड भोजीपुरा के लिपिक के द्वारा शिक्षकों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया जा रहा है। कोई शिक्षक- शिक्षिका यदि जानकारी चाहता है तो उससे यह कहा जाता है, जानकारी के लिए खंड शिक्षा अधिकारी से संपर्क करें। इस बात से साफ हो जाता है कि वह भ्रष्टाचार में लिप्त हैं।

भोजीपुरा लिपिक द्वारा बनाए गए ग्रुप में महिला शिक्षिका द्वारा यह पूछने पर कि एरियर कब तक आएगा उसके बाद लिपिक ने उस महिला को ग्रुप से हटा दिया गया। बीएसए ने कहा कि हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। कोई भी कर्मचारी अगर भ्रष्टाचार की गतिविधियों लिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उसे किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा।

बीएसए कार्यालय पर लगाए जाने वाले कैप तारीख और ब्लॉक
शिक्षकों के अवशेष वेतन में आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए बीएसए विनय कुमार ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों के लिए तारीख की सूची भेज दी है।

  • भोजीपुरा, बिथरी चैनपुर, क्यारा, भुता,मीरगंज इन ब्लॉकों के कैंप बीएसए कार्यालय पर मंगलवार को लगाए जाएंगे।
  • आलमपुर जाफराबार,रामनगर,मझगवां, फरीदपुर,बहेड़ी इन ब्लॉकों के कैंप बीएसए कार्यालय पर 22 जुलाई को लगाया जाएगा।
  • फतेहगंज पश्चिमी,दमखोदा, नबाबगंज,भदपुरा, शेरगढ़ इन ब्लॉकों का कैंप बीएसए कार्यालय पर 23 जुलाई को लगाया जाएगा।

संबंधित समाचार