बरेली: गोवर्धन परिक्रमा के लिए जा रहे तीन दोस्तों की हादसे में मौत
बरेली, अमृत विचार। पहली बार गोवर्धन परिक्रमा करने के लिए गए एलआईसी एजेंट की दो दोस्तों के साथ सड़क हादसे में मौत हो गई। तीनों बरेली से कासगंज तक ट्रेन से गए। उसके बाद सब ने मिलकर ईको कार किराए पर ले ली थी। शनिवार को रास्ते में भीषण सड़क हादसा हो गया। रविवार दोपहर …
बरेली, अमृत विचार। पहली बार गोवर्धन परिक्रमा करने के लिए गए एलआईसी एजेंट की दो दोस्तों के साथ सड़क हादसे में मौत हो गई। तीनों बरेली से कासगंज तक ट्रेन से गए। उसके बाद सब ने मिलकर ईको कार किराए पर ले ली थी। शनिवार को रास्ते में भीषण सड़क हादसा हो गया। रविवार दोपहर बाद तीनों के शव उनके घरों पर पहुंचे।
इज्जतनगर के अर्सना कॉलोनी के रहने वाले भारत सिंह (35), जसौली निवासी प्रदीप राठौर (45) और शैलेश राठौर (40) तीनों जिगरी दोस्त थे। प्रदीप और शैलेश कई वर्षों से गोवर्धन परिक्रमा के लिए जा रहे थे लेकिन भारत सिंह पहली बार उनके साथ गए थे। प्रदीप के भाई रवि ने बताया कि वह एलआईसी एजेंट थे। शैलेश भी उनके रिश्तेदार ही थे। वंशीनगला में अपनी बड़ी बहन शांति देवी के घर पर रहते थे।
बताया कि शैलेंद्र अपने भांजे मनोज के होटल में काम करते थे। बताया कि प्रदीप, शैलेंद्र और भारत सिंह के अलावा 10 अन्य लोग भी गोवर्धन परिक्रमा के लिए गए थे। शनिवार को यह तीनों लोग बरेली से कासगंज तक ट्रेन से पहुंचे और उसके बाद आगे के सफर के लिए ईको कार किराए पर कर ली। रास्ते में ही हाथरस में सिकंदराराऊ रोड पर ईको दुर्घटनाग्रस्त हो गई। परिजनों के पास जब मौत की खबर पहुंची तो तीनों घरों में कोहराम मच गया।
खबर मिलते ही परिजन हाथरस के लिए रवाना हो गए। रविवार की दोपहर करीब 4 बजे तीनों दोस्तों के शव उनके घर पहुंचे। इसके बाद दाह संस्कार कराया गया। प्रदीप के भाई ने बताया कि भाई के परिवार में पत्नी संतोष राठौर, तीन बेटी और एक बेटा हैं। भारत सिंह के पिता पवन कुमार एमबी इंटर कॉलेज में क्लर्क हैं। बताया कि वह ऑटो चलाता था। भारत तीन बहनों के बीच इकलौते भाई थे। उनके परिवार में माता-पिता,पत्नी लता और तीन बेटियां हैं।
