उन्नाव: एसपी ने नवसृजित थाने का किया उद्घाटन, जताई ये बड़ी अपेक्षा
उन्नाव। नव गठित दही थाना पूजन अर्चन के बाद रविवार से क्रियाशील हो गया। पुलिस अधीक्षक ने फीता काटने के बाद समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि यह नया थाना आम जन मानस के साथ साथ पुलिस को भी सहूलियत पंहुचाएगा। इस मौके पर उनके साथ अपर पुलिस अधीक्षक व सीओ सिटी के अलावा …
उन्नाव। नव गठित दही थाना पूजन अर्चन के बाद रविवार से क्रियाशील हो गया। पुलिस अधीक्षक ने फीता काटने के बाद समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि यह नया थाना आम जन मानस के साथ साथ पुलिस को भी सहूलियत पंहुचाएगा। इस मौके पर उनके साथ अपर पुलिस अधीक्षक व सीओ सिटी के अलावा अन्य स्टाफ मौजूद रहा। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक आनन्द कुलकर्णी ने कहा शहर के बाहरी हिस्से में बना यह नया थाना अपराधों को कम करने व जनता को सहूलियत पहुंचाने में मददगार साबित होगा। अभी थाने का रास्ता अंदर से ही है। भविष्य में यह कोशिश रहेगी कि नया भवन बनने पर थाने का द्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो।
उन्होंने नए थाना प्रभारी समेत पूरे स्टाफ से अपेक्षा जताई कि वह पूरी पारदर्शिता के साथ जनता की सेवा करें। ताकि नये थाने के जरिए पुलिस के नए चेहरे से लोग रूबरू हो सकें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कई दिनों से इस थाने के गठन का प्रयास चल रहा था। हलांकि तमाम व्यस्तताओं के चलते यह नहीं हो पा रहा था। यह जनपद का 21 वां थाना होगा। जिसका लाभ जनता को तो मिलेगा ही साथ ही पुलिसबल को भी काफी सहूलियत मिलेगी। उन्होंने कहा कि कोतवाली का क्षेत्र काफी बड़ा है। नए थाने से कोतवाली का भार भी कम होगा। उन्होंने कहा कि अभी तक चौकी में सिर्फ आठ कांस्टेबल थे। अब अकेले थाने में 25 कांस्टेबल हैं इसके अलावा एक अध्यक्ष के साथ साथ सब इंस्पेक्टर की संख्या भी बढ़ाई गयी है। अचलगंज की दरोगा खेड़ा व सदर की औद्योगिक चौकी को इस थाने में सम्मिलित किया गया है। क्षेत्रीय जनता को अब अचलगंज व अजगैन तक दौड ़भाग नहीं करनी पड़ेगी।
