बाजपुर: कोसी का जलस्तर बढ़ने से छह वाहन डूबे, चालकों ने किसी तरह बचाई जान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बाजपुर, अमृत विचार। क्षेत्र की कोसी नदी में अवैध खनन धड़ल्ले से चल रहा है। शनिवार रात में अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने से खनन माफिया के करीब छह वाहन पानी में डूब गए। गनीमत रही कि इन वाहनों के चालकों ने किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। क्षेत्र की कोसी नदी में प्रशासन …

बाजपुर, अमृत विचार। क्षेत्र की कोसी नदी में अवैध खनन धड़ल्ले से चल रहा है। शनिवार रात में अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने से खनन माफिया के करीब छह वाहन पानी में डूब गए। गनीमत रही कि इन वाहनों के चालकों ने किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचाई।

क्षेत्र की कोसी नदी में प्रशासन की ओर से खनन चुगान पर प्रतिबंध के बावजूद भी रात में चोरी-छिपे खनन माफिया खनन कर रहे हैं। शनिवार रात को अंतरराज्य सीमा के जिला रामपुर थाना स्वार क्षेत्र यूपी में स्थित राष्ट्रीय राज्यमार्ग-74 के बाईपास कोसी पुल के नीचे अवैध खनन का कारोबार संचालित हो रहा था।

रविवार तड़के करीब चार बजे नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। इससे पहले कि खनन माफिया कुछ समझ पाते उनके वाहन नदी में डूबने लगे। जिसमें एक डंपर और चार फोर बाई फोर ट्रैक्टर नदी में डूबने की सूचना है। गनीमत यह रही कि इन वाहनों के चालकों ने किसी तरह जद्दोजहद के बाद अपनी जान बचाई।

-खनन वाहनों के डूबने का मामला संज्ञान में नहीं है, फिर भी हल्का क्षेत्र मसवासी पुलिस इंचार्ज को निर्देश दे दिए हैं कि जांच कर मामले की जानकारी शीघ्र दी जाए। – रूम सिंह बघेल, कोतवाल थाना स्वार रामपुर उप्र।

-पर्वतीय क्षेत्रों में दो-तीन दिन से रुक-रुक कर हो रही बारिश से रामनगर बैराज का जलस्तर बढ़ गया है जिसके चलते शनिवार देर रात करीब तीन बजे 33,111 क्यूसेक पानी बैराज से छोड़ा गया है। बहाव बहुत ज्यादा है, लोग नदी की ओर न आएं। -नफीस अहमद, एसडीओ सिंचाई विभाग रामनगर।

संबंधित समाचार