बाजपुर: क्षतिग्रस्त सड़क पर गुस्साए लोगों ने रोपा धान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

चित्र परिचय : 18 बीजेपी-पी 03 से 05 तक क्षतिग्रस्त बन्नाखेड़ा-बैलपड़ाव मार्ग पर जमा पानी में विरोध स्वरूप धान की पौध रोपते लोग।अमृत विचार बाजपुर, अमृत विचार। रविवार को हुई बारिश से क्षेत्र की सड़कों पर पानी भर गया। वर्षों से क्षतिग्रस्त बन्नाखेड़ा-बैलपड़ाव मार्ग पर जमा होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। …

चित्र परिचय : 18 बीजेपी-पी 03 से 05 तक क्षतिग्रस्त बन्नाखेड़ा-बैलपड़ाव मार्ग पर जमा पानी में विरोध स्वरूप धान की पौध रोपते लोग।अमृत विचार

बाजपुर, अमृत विचार। रविवार को हुई बारिश से क्षेत्र की सड़कों पर पानी भर गया। वर्षों से क्षतिग्रस्त बन्नाखेड़ा-बैलपड़ाव मार्ग पर जमा होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। आक्रोशित ग्रामीणों ने मार्ग पर बने गड्ढों में जमा पानी में खड़े होकर प्रदर्शन किया और धान की पौध रोपकर विरोध जताया। लोगों ने इस दौरान प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की।

कांग्रेस नेता सुनीता टम्टा बाजवा की अगुवाई में कई लोग रविवार को बन्नाखेड़ा बल्ली के नजदीक क्षतिग्रस्त बन्नाखेड़ा-बैलपड़ाव मार्ग पर एकत्र हुए। लोगों ने बारिश से तलाब में तब्दील हो चुकी सड़क पर बने गहरे गड्ढों में खड़े होकर प्रदर्शन करने के साथ ही गड्ढों में धान की पौध रोपी। सुनीता ने कहा कि विधानसभा बाजपुर और कालाढूंगी क्षेत्र को जोड़ने वाले बन्नाखेड़ा-बेलपड़ाव मार्ग के निर्माण की मांग कई वर्षों से की जा रही है, लेकिन अभी तक सड़क नहीं बनी है, जिससे ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि यह मार्ग बाजपुर-गदरपुर क्षेत्र को नेशनल कॉर्बेट पार्क, श्रीहनुमान धाम, रामनगर गर्जिया माता मंदिर, इंडिया रिजर्व वाहिनी आदि के लिए जाने का महत्वपूर्ण मार्ग है। प्रदर्शन करने वालों में काशीराम रतूड़ी, रामरूप, याकूब, धर्मपाल, पप्पू, मीरा देवी, शकुंतला, कमलेश देवी, मोहनी देवी, बबीता, बनिता देवी, भगवानीय, सीता, मानगो देवी, रामवती, पूजा आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

UP: बिना जांच किए जाति प्रमाण पत्र जारी करने पर लेखपाल निलंबित
बुलंदशहरः पुलिस से मुठभेड़ में मारा गया कुख्यात इनामी बदमाश, एक पुलिसकर्मी भी घायल 
अटल जयंती पर PM मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’: योगी ने तैयारियों की समीक्षा, 2 लाख लोगों की भीड़ के लिए पुख्ता इंतजाम के निर्देश
25 दिसंबर को लखनऊ में मोदी का मेगा शो: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण पर जुटेंगे लाखों लोग, अटल जयंती बनेगी भव्य जनसंपर्क अभियान
मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर