लद्दाख: लेह में डोली धरती… कांपे लोग, 3.37 तीव्रता का भूकंप
लेह। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के लेह में रविवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.7 मापी गई। भूकंप विज्ञान राष्ट्रीय केंद्र के मुताबिक भूकंप आज सुबह 10 बजकर 08 मिनट पर आया और कुछ सेकंड तक इसे महसूस किया गया। भूकंप का केन्द्र लेह के पूर्व …
लेह। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के लेह में रविवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.7 मापी गई। भूकंप विज्ञान राष्ट्रीय केंद्र के मुताबिक भूकंप आज सुबह 10 बजकर 08 मिनट पर आया और कुछ सेकंड तक इसे महसूस किया गया।
भूकंप का केन्द्र लेह के पूर्व से 20 किलोमीटर की दूरी पर 34.13 डिग्री अक्षांश और 77.80 डिग्री देशांतर और जमीनी सतह से 20 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भूकंप से किसी के हताहत या फिर संपत्ति के नुकसान होने की कोई रिपोर्ट नहीं है।
