अल्मोड़ा: कोविड नियमों की हो रही अनदेखी, कार्रवाई के बाद भी लोगों में नहीं दिख रहा सुधार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अल्मोड़ा, अमृत विचार। कोविड नियमों के पालन के लिए तमाम तरह के जागरूकता अभियान चलाने के बाद भी अल्मोड़ा में नियमों की अनदेखी जारी है। पुलिस की कार्रवाई के बाद भी लोग लगातार नियमों को ठेंगा दिखा रहे है। जिससे संक्रमण बढऩे के आसार लगातार बढ़ रहे हैं। कोरोना से हो रहे नुकसान के बाद …

अल्मोड़ा, अमृत विचार। कोविड नियमों के पालन के लिए तमाम तरह के जागरूकता अभियान चलाने के बाद भी अल्मोड़ा में नियमों की अनदेखी जारी है। पुलिस की कार्रवाई के बाद भी लोग लगातार नियमों को ठेंगा दिखा रहे है। जिससे संक्रमण बढऩे के आसार लगातार बढ़ रहे हैं।

कोरोना से हो रहे नुकसान के बाद से लगातार लोगों को शासन की गाइड लाइन का पालन करने के लिए अलग अलग तरीकों से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन इसके बाद भी यहां लोग इन नियमों का पालन करने के प्रति गंभीर नहीं हैं। पुलिस अधिकारियों की मानें तो इस महीने सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क के घूमने पर 282 और शारीरिक दूरी का पालन ना करने पर 7266 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है और उनसे अर्थदंड के रूप में नौ लाख ग्यारह हजार दो सौ रुपये का अर्थदंड भी जमा करवाया गया है।

लेकिन इसके बाद भी लोग नियमों के पालन के प्रति जरा भी गंभीर नहीं हैं। एसएसपी पंकज भट्ट ने कहा है कि कोरोना नियमों के पालन के प्रति पुलिस गंभीर है। जो भी व्यक्ति नियमों का उल्लघंन करता हुआ पकड़ा जाएगा। उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

संबंधित समाचार