रामपुर : महिला ने महिला की चाकू से गर्दन काटकर की हत्या, सनसनी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रामपुर,अमृत विचार। गंज थाना क्षेत्र में मोबाइल के विवाद को लेकर शनिवार-रविवार की दरमियानी रात एक महिला ने दूसरी महिला की चाकू से गर्दन काटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी महिला पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। नई बस्ती निवासी रेशमा शनिवार रात को घर में खाना बना रही थी। इसी दौरान …

रामपुर,अमृत विचार। गंज थाना क्षेत्र में मोबाइल के विवाद को लेकर शनिवार-रविवार की दरमियानी रात एक महिला ने दूसरी महिला की चाकू से गर्दन काटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी महिला पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

नई बस्ती निवासी रेशमा शनिवार रात को घर में खाना बना रही थी। इसी दौरान पड़ोसन तसलीम वहां पर पहुंच गई रेशमा का मोबाइल पानी में गिर गया जिसके बाद रेशमा और तसलीम के बीच कहासुनी नहीं हो गई। रेशमा ने गुस्से में आकर तस्लीम की गर्दन पर चाकू मार दिया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई पुलिस ने आरोपी महिला को मय आला कत्ल के गिरफ्तार कर लिया है।

अपर पुलिस अधीक्षक डा. संसार सिंह ने बताया कि थाना गंज क्षेत्र के अंतर्गत दो महिलाएं मोबाइल को लेकर भिड़ गईं रेशमा ने तस्लीम की गर्दन पर वार कर दिया जिससे तस्लीम की मौके पर मौत हो गई। आरोपी महिला रेशमा को गिरफ्तार कर लिया गया है।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

UP: बिना जांच किए जाति प्रमाण पत्र जारी करने पर लेखपाल निलंबित
बुलंदशहरः पुलिस से मुठभेड़ में मारा गया कुख्यात इनामी बदमाश, एक पुलिसकर्मी भी घायल 
अटल जयंती पर PM मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’: योगी ने तैयारियों की समीक्षा, 2 लाख लोगों की भीड़ के लिए पुख्ता इंतजाम के निर्देश
25 दिसंबर को लखनऊ में मोदी का मेगा शो: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण पर जुटेंगे लाखों लोग, अटल जयंती बनेगी भव्य जनसंपर्क अभियान
मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर