बरेली: इंदिरा मार्केट में पोर्टेबल शॉप को लेकर निगम ने भेजी रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। जिला पंचायत रोड पर इंदिरा मार्केट में पोर्टेबल शॉप प्रकरण को लेकर पुलिस की ओर से मांगी गईं नौ बिंदुओं की रिपोर्ट तैयार करके भेज दी गई। करीब दो साल पहले यह मामला नगर निगम और प्रशासन के अधिकारियों के लिए गले की फांस बन गया था। पीडब्ल्यूडी रोड पर एनओसी लिए …

बरेली, अमृत विचार। जिला पंचायत रोड पर इंदिरा मार्केट में पोर्टेबल शॉप प्रकरण को लेकर पुलिस की ओर से मांगी गईं नौ बिंदुओं की रिपोर्ट तैयार करके भेज दी गई। करीब दो साल पहले यह मामला नगर निगम और प्रशासन के अधिकारियों के लिए गले की फांस बन गया था। पीडब्ल्यूडी रोड पर एनओसी लिए बगैर करीब चार दर्जन पोर्टेबल शॉप रखे जाने के बाद काफी बवाल हुआ था।

पहले भी हो चुका है बखेड़ा

2019 में पोर्टेबल शॉप को लेकर नगर निगम में बड़ा बखेड़ा हुआ। तत्कालीन नगर आयुक्त रहे सैमुअल पॉल एन ने इस मामले में तमाम धाराओं में मुकदमा भी दर्ज कराया था। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में नगर आयुक्त को एक बार फिर से पत्र लिखा था, जिसमें कहा गया कि विवेचना में आपके द्वारा बिंदु संख्या 1 से 19 तक मांगी गई सूचना में 1 से 13 तक की सूचना थाना कोतवाली को प्रेषित की गई। बिंदु 1 में अंकित किया कि इंदिरा मार्केट में जो पोर्टेबल शॉप लगी है वह नगर निगम ने नहीं लगाई है। अगर ऐसा है तो पोर्टेबल शॉप किस माध्यम से इंदिरा मार्केट में लगी है।

बाद में भी उठा सवाल आवंटन किस विभाग से हुआ?

बिंदु संख्या 2 में अंकित किया गया कि कार्यालय नगर निगम में कोई पत्रावली संचालित नहीं है। जबकि इंदिरा मार्केट में पोर्टेबल शॉप के प्राप्त कर्ताओं ने नगर निगम बरेली शहरी पथ विक्रेता पंजीकरण वाली 200 रुपये की रसीद दिखाई है। बाद में सवाल उठा कि आवंटन प्रक्रिया नगर निगम ने नहीं की तो फिर आवंटन किस विभाग से हुआ। डूडा ने अपनी रिपोर्ट में अंकित किया कि पोर्टेबल शॉप से डूडा का कोई संबंध नहीं है। इंदिरा मार्केट नगर निगम के राजस्व में आता है।

नगर आयुक्त से नौ बिंदुओं पर मांगी गई जांच रिपोर्ट

पत्र में ये भी लिखा है कि नगर निगम 119 फड़ों से किराया नहीं लेता है क्योंकि वेंडिंग जोन नीति के तहत आता है। करीब दो साल बाद इस मामले की जांच कर रहे पुलिस ने नगर आयुक्त से नौ बिंदुओं पर जांच रिपोर्ट मांगी थी कि यह दुकानें किसके स्वामित्व वाली सड़क पर रखी हैं। रसीदें किसने किस तरह से काटी थीं। आवंटन प्रक्रिया में कौन से अधिकारी शामिल थे आदि। नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि सभी नौ बिंदुओं पर रिपोर्ट बनाकर पुलिस को भेजी जा चुकी है।

अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह ने बताया कि इंदिरा मार्केट में पोर्टेबल शॉप को लेकर पुलिस ने जिन बिंदुओं पर सूचनाएं मांगी थी, उन सभी को भेज दिया गया है। यह पुलिस जांच का ही हिस्सा है।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

25 दिसंबर को लखनऊ में मोदी का मेगा शो: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण पर जुटेंगे लाखों लोग, अटल जयंती बनेगी भव्य जनसंपर्क अभियान
मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर
लखनऊ, कन्नौज, इटावा और वाराणसी में मिलिट्री स्कूल खोले जाने चाहिए : अखिलेश यादव
वाराणसी रेंज में पहली बार शुरू हुई व्हाट्सएप ‘बॉट’ सेवा, अब गुमनाम तरीके से दें अपराध की खबर
प्राप्त की गई डिग्री केवल शैक्षणिक उपलब्धि नहीं, बल्कि समाज के प्रति नैतिक दायित्व का प्रतीक है : केजीएमयू के 21वां दीक्षांत समारोह में बोलीं आनन्दी बेन पटेल