बरेली: 32 लाख भुगतान के बाद भी नहीं मिला कोठी का कब्जा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। एक महिला और उसके साथियों ने कोठी बेचने के नाम पर युवक से 32 लाख की ठगी की। पहली बार में आरोपी महिला ने खुद को एक तिहाई हिस्से का मालिक बताया और युवक से 16 लाख रुपये लेकर बैनामा नहीं किया। पीड़ित ने कानूनी कार्रवाई की बात कही तो महिला ने …

बरेली, अमृत विचार। एक महिला और उसके साथियों ने कोठी बेचने के नाम पर युवक से 32 लाख की ठगी की। पहली बार में आरोपी महिला ने खुद को एक तिहाई हिस्से का मालिक बताया और युवक से 16 लाख रुपये लेकर बैनामा नहीं किया। पीड़ित ने कानूनी कार्रवाई की बात कही तो महिला ने रकम लौटा दी।

इसके बाद युवक ने कोठी के असली मालिक से सौदा किया, जिसका बैनामा न करके आरोपी कोठी को दोबारा बेचने का प्रयास कर रहा है। युवक ने धोखाधड़ी की शिकायत एडीजी से की, जिनके आदेश पर प्रेमनगर पुलिस ने महिला समेत दो अन्य लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है।

प्रेमनगर थानाक्षेत्र के राजेंद्र नगर निवासी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि अगस्त 2002 में प्रेमनगर की मीरा देवी उर्फ मीरा लाल से विष्णु भवन कोठी का सौदा तय हुआ। उसी साल 9 अगस्त को महिला ने ड्राफ्ट के जरिए उससे 16 लाख रुपये ले लिया और 29 अगस्त को पॉवर ऑफ अटर्नी नाम कर दी। युवक जब कोठी पहुंचा तो कोठी के असली मालिकों की जानकारी मिलने पर धोखाधड़ी का पता चला। युवक ने जब कानूनी कार्रवाई की बात कही तो महिला ने उसके रुपये लौटा दिए।

2005-06 में सुनील ने कोठी के एक तिहाई हिस्से के असली मालिक आलोक लाल से 32 लाख में सौदा किया। 18 अक्टूबर 2006 को चेक से भुगतान किया था। इसके बाद आरोपी ने बेचे गए हिस्से की पॉवर ऑफ अटर्नी युवक के नाम कर दी। कुछ समय बाद आरोपी के मन में बढ़ती कीमतों के चलते लालच आ गया और उन्होंने अभी तक बैनामा नहीं किया। अब आरोपी महिला के साथ मिलकर कोठी को दोबारा बेचने का प्रयास कर रहा है। युवक की शिकायत पर प्रेमनगर पुलिस ने आरोपी महिला मीरा देवी समेत आलोक लाल व रवि सक्सेना के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

संबंधित समाचार