बांदा: भाजपा विधायक ने ओवरहेड टैंक के निर्माण के लिए किया भूमि पूजन
बांदा। ब्लाक क्षेत्र के ग्राम किठाई खटान जल जीवन मिशन योजना के तहत ग्राम पंचायत पछौहा में नमामि गंगे के एडीएम एमपी सिंह एवं उपजिलाधिकारी बबेरू के साथ बबेरू विधानसभा के भाजपा विधायक चंद्रपाल कुशवाहा ने स्वच्छ पीने के पानी को हर घर जल नल द्वारा पहुंचाने के लिए ओवरहेड पानी की टंकी निर्माण के …
बांदा। ब्लाक क्षेत्र के ग्राम किठाई खटान जल जीवन मिशन योजना के तहत ग्राम पंचायत पछौहा में नमामि गंगे के एडीएम एमपी सिंह एवं उपजिलाधिकारी बबेरू के साथ बबेरू विधानसभा के भाजपा विधायक चंद्रपाल कुशवाहा ने स्वच्छ पीने के पानी को हर घर जल नल द्वारा पहुंचाने के लिए ओवरहेड पानी की टंकी निर्माण के लिए भूमि पूजन प्रातः कालीन बेला में नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख रावेद्र गर्ग कमासिन मंडल अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष इंद्रेश द्विवेदी के साथ संपन्न किया।
भूमि पूजन के मौके पर विधायक चंद्रपाल कुशवाहा ने बताया कि किटहाई पेयजल परियोजना के अंतर्गत पाइप लाइन से हर घर नल लगाने स्वच्छ पीने के पानी की आपूर्ति के लिए कमासिन ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पछौहा में ओवरहेड के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया 17 जुलाई को ग्राम नारायणपुर में ओवरहेड पानी की टंकी का भूमि पूजन किया जाएगा सभी ओवरहेड का निर्माण कार्य कार्यदाई संस्था एलएनटी के द्वारा गुणवत्तापूर्ण समय से किया जाएगा। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष विजय मिश्रा भाजपा नेता उद्धव सिंह परिहार कमल द्विवेदी सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
