बरेली: गर्मी झेलने को रहें तैयार, कल इन इलाकों में चार घंटे नहीं आएगी बिजली

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत आपूर्ति देने के लिए शनिवार को उपकेंद्र कुतुबखाना में 33 और 11 केवी यार्ड पर स्विचगेयर टेस्टिंग एवं मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा। साथ ही फीडरों में आपूर्ति में अवरोधों को खत्म किया जाएगा जिसमें बिजली के तारों के बीच आ रहे पेड़ों की छंटनी और मेंटेनेंस का काम …

बरेली, अमृत विचार। उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत आपूर्ति देने के लिए शनिवार को उपकेंद्र कुतुबखाना में 33 और 11 केवी यार्ड पर स्विचगेयर टेस्टिंग एवं मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा। साथ ही फीडरों में आपूर्ति में अवरोधों को खत्म किया जाएगा जिसमें बिजली के तारों के बीच आ रहे पेड़ों की छंटनी और मेंटेनेंस का काम शामिल है। इसके कारण अस्पताल, कोहाड़ापीर, आलमगीरी गंज, मोती पार्क, आला हजरत, सरायखाम फीडरों पर 12 से 4 बजे तक करीब 4 घंटे आपूर्ति बाधित रहेगी।

कुतुबखाना उपखंड अधिकारी गौरव शर्मा ने बताया कि बजरिया पूरणमल, बगिया, किशोर बाजार, बिहारीपुर ढाल चौकी, बिहारीपुर ढाल, आलमगिरी गंज, आला हजरत दरगाह क्षेत्र, बजरिया पूरणमल, कटरा मानराय, नैनीताल रोड, बावनपुरी, शाहबाद, कूचा सीताराम, बड़ाबाजार, आजमनगर, कबूतर चौक, रोडवेज पुराना, सिकलापुर, कोतवाली, घंटाघर, टाउनहाल आदि क्षेत्र आपूर्ति न होने से प्रभावित रहेंगे।

वहीं 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र मिशन कंपाउंड से पोषित 11 केवी किला फीडर पर रावण वाली गली, टंडनवाड़ा, मुल्ला जी की टाल, झगड़े वाली मठिया और सिटी सब्जी मंडी के आसपास लाइन के संपर्क में आ रहे पेड़ों की टहनियों की कटाई की जाएगी। इसके चलते 11 केवी किला फीडर से सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

उक्त फीडर से जीजीआईसी, सिटी सब्जी मंडी, मुल्ला जी की टाल, मलूकपुर बजरिया, छोटी व बड़ी बमनपुरी, टंडनवाड़ा, बिहारीपुर खत्रियांन, कसगरान, मेमरान, झगड़े वाली मठिया, बिहारीपुर दरगाईयागली आदि इलाकों में बिजली बंद रहेगी।

संबंधित समाचार