मनाली में पंजाब के पर्यटकों की गुंडागर्दी, तलवारों से युवक पर किया हमला, वीडियो वायरल
शिमला। हिमाचल प्रदेश की मुख्य पर्यटन नगरी मनाली आये पंजाब के पर्यटकों ने मामूली बात पर हंगामा किया और स्थानीय लोगों के साथ मारपीट की । बुधवार देर रात को स्थानीय निवासी तथा पंजाब के पर्यटकों के बीच मनाली थाने के समीप ओवरटेक को लेकर हल्की सी कहासुनी हो गई। पर्यटकों ने तैश में आकर …
शिमला। हिमाचल प्रदेश की मुख्य पर्यटन नगरी मनाली आये पंजाब के पर्यटकों ने मामूली बात पर हंगामा किया और स्थानीय लोगों के साथ मारपीट की ।
बुधवार देर रात को स्थानीय निवासी तथा पंजाब के पर्यटकों के बीच मनाली थाने के समीप ओवरटेक को लेकर हल्की सी कहासुनी हो गई। पर्यटकों ने तैश में आकर गाड़ी से तलवार निकाल ली।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीबीएमबी रेस्ट हाउस के पास एक कार सफेद एक्सयूवी ओवरटेक कर सड़क के बीचोंबीच खड़ी कर दी, जिससे ट्रैफिक जाम हो गया। लोगों ने पर्यटकों से गाड़ी हटाने को कहा तो वे उलझ पड़े और चार लोग तलवार लेकर कार से बाहर आ गए और मारपीट करने लगे। इस घटना में उन्हें भी चोटें आई हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने पकड़े गए लोगों की पहचान 21 वर्षीय रविंदर , 28 वर्षीय दलबीर सिंह , 24 वर्षीय अमनदीप सिंह और 23 वर्षीय जसराज के रूप में की गई है । ये सभी पंजाब के संगरूर जिले के हैं। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। कुल्लू के पुलिस अधीक्षक गौरव शर्मा ने इसकी पुष्टि की है।
