बरेली: बधाई लेने और हाथ जोड़ने में निपट गयी पहली बैठक

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। शासन के निर्देश पर शपथ ग्रहण होने के बाद जिला पंचायत की पहली बैठक होनी थी। संजय कम्युनिटी हाल में एक तरफ भाषणबाजी चल रही थी तो दूसरी तरफ अध्यक्ष रश्मि पटेल को बधाई देने व उनके साथ सेल्फी लेने वालों का तांता लगा था। जिला मजिस्ट्रेट के साथ तमाम नेता व …

बरेली, अमृत विचार। शासन के निर्देश पर शपथ ग्रहण होने के बाद जिला पंचायत की पहली बैठक होनी थी। संजय कम्युनिटी हाल में एक तरफ भाषणबाजी चल रही थी तो दूसरी तरफ अध्यक्ष रश्मि पटेल को बधाई देने व उनके साथ सेल्फी लेने वालों का तांता लगा था। जिला मजिस्ट्रेट के साथ तमाम नेता व अधिकारी हाल से जा चुके थे।

इसके बाद माइक से आवाज गूंजी कि जिला पंचायत की पहली बैठक शुरू होने वाली है, इसलिए सभी अतिथिगण हाल से बाहर चले जाएं। कुछ चले गए तो लेकिन तमाम लोग हाल में बैठे रहे। यहां तक रश्मि पटेल के परिवार के तमाम लोग भी बैठे रहे। बैठक शुरू हो गयी। जिन समितियों पर चर्चा होनी थी। महज चर्चा की खानापूरी कर अध्यक्ष रश्मि पटेल ने माइक संभालते हुए बैठक समाप्ति की घोषणा कर दी।

यह सुनकर हाल में बैठे जिला पंचायत सदस्य हैरान रह गए। एक ही आवाज गूंजी, बैठक शुरू कब हुई कि खत्म हो गयी। हालांकि, जिला पंचायत के अधिकारियों से जानकारी की गयी कि उन्होंने यह बताया कि पहली बैठक में छह समितियों में नियोजन और विकास समिति, शिक्षा समिति, निर्माण कार्य समिति, स्वास्थ्य एवं कल्याण समिति, प्रशासनिक समिति और जल प्रबंधन समिति के गठन पर चर्चा होनी थी। चर्चा पर विचार करने के बाद बैठक समाप्ति की घोषणा की गयी।

अगली बैठक जल्द करायी जाएगी। जिसमें समितियों को गठित किया जाएगा। इस दौरन बैठक में मंच पर अध्यक्ष रश्मि पटेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद संतोष गंगवार, पूर्व मेयर कुंवर सुभाष पटेल, अपर मुख्य विकास अधिकारी के अलावा सभी जिला पंचायत सदस्य भी मौजूद रहे।

शथप ग्रहण करते जिला पंचायत सदस्य।

सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे चुके थे। संजय कम्युनिटी हाल के गेट से लेकर अंदर तक पुलिस पहरा दे रही थी। परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं का मेला लगा था। हाल के अंदर कुर्सियों पर जिला पंचायत सदस्यों के साथ तमाम नेतागण बैठे थे। मंच पर भी कुर्सियां घिरी थीं। हर कोई उमस भरी गर्मी से बेहाल नजर आ रहा था। पसीने से कपड़े भीगे नजर आ रहे थे। संचालक माइक के जरिए भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिना रहे थे। हर कोई नवनिर्वाचित अध्यक्ष जिला पंचायत रश्मि पटेल की राह देख रहे थे।

कुछ देर बाद रश्मि पटेल परिवार के लोगों और समर्थकों के साथ कार्यक्रम स्थल पहुंची। उनके आने पर हाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। रश्मि पटेल ने हाथ जोड़कर अभिवादन किया। मंच पर पहुंचने पर उन्होंने सबसे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद संतोष गंगवार और इसके बाद अपने ससुर पूर्व मेयर कुंवर सुभाष पटेल के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। फिर कुर्सी पर बैठीं।

बगल की कुर्सी पर बैठे जिला मजिस्ट्रेट नितीश कुमार ने शपथ से पहले अध्यक्ष रश्मि पटेल को कागज दिखाकर कुछ जानकारी दी। करीब 1.15 बजे जिला मजिस्ट्रेट नितीश कुमार ने अध्यक्ष रश्मि पटेल को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। इसके बाद अध्यक्ष रश्मि पटेल ने सदस्यगण जिला पंचायत को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। हाल में कई पंखे और कूलर चल रहे थे लेकिन उमस ने हर किसी को परेशान कर दिया।

भीड़ का दबाव ज्यादा होने से भी उमस बढ़ गयी थी। इस अवसर पर विधायक फरीदपुर डा श्याम बिहारी, विधायक मीरगंज डा डीसी वर्मा, विधायक भोजीपुरा बहोरन लाल मौर्य, पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत संजय सिंह, पूर्व विधायक कुंवर सुभाष पटेल, जिलाध्यक्ष भाजपा बरेली पवन शर्मा, जिलाध्यक्ष भाजपा आंवला वीर सिंह पाल, पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन, भाजपा नेता प्रशांत पटेल आदि नेतागण मौजूद रहे।

बड़े शान से बुलाया, अब छोटा हाथी से घर भेज रहे, नेताजी ने काटा हंगामा
बरेली। शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न हो चुका था। मंच पर जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल को बधाई देने वाले पहुंच रहे थे। इसी दौरान एक जिला पंचायत सदस्य ने गालीगलौच शुरू कर दी। सफेद कुर्ता पहने नेताजी गले में चेन पहने थे। कुछ ने पूछा, क्या हुआ, कुछ न कहते हुए अनर्गलन बातें बोलते जा रहे थे। कहने लगे कि बड़े शान से बुलाया था अब छोटा हाथी से घर भेज रहे हैं। कुछ लोगों ने नेताजी को पियक्कड़ कह दिया। मीडिया वाले पहुंच गए तो बोले- यह कुछ भी छाप देंगे। इसके बाद जब माइक से सम्मानित करने के लिए नाम पुकारा गया तो नेताजी दौड़े पांव मंच पर चढ़ गए।

संजय गांधी कम्युनिटी हाल में सोमवार को शपथ ग्रहण के बाद नव र्निवाचित जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल का माला पहनाकर स्वागत किया गया

भाजपा महानगर कमेटी ने पुष्प गुच्छ भेंट किया
बरेली। जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल को समारोह में भाजपा संगठन की महानगर अध्यक्ष डॉक्टर केएम अरोड़ा और उनकी टीम ने पुष्प गुच्छ भेंटकर शुभकामनाएं दीं। इस अवसर महामंत्री प्रभु दयाल लोधी, प्रतेश पांडे, तृप्ति गुप्ता, देवेंद्र जोशी, प्रदीप अग्रवाल, महानगर मीडिया प्रभारी बंटी ठाकुर, अरुण कश्यप, रेखा श्रीवास्तव, विष्णु शर्मा, रूपेंद्र पटेल, अमरीश कठेरिया, रितेश पाठक, राजीव गुप्ता, शीतल गुलाटी, राज अग्रवाल आदि शामिल थे।

शपथ के बाद जिला पंचायत कार्यालय पहुंची रश्मि पटेल
बरेली। शपथ ग्रहण करने के बाद अध्यक्ष रश्मि पटेल जिला पंचायत कार्यालय पहुंची। वहां उन्होंने डा.भीमराव अंबेडकर और सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद वह अध्यक्ष के कक्ष में गयीं। एक दो मिनट कमरे को देखने के बाद परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने अपर मुख्य विकास अधिकारी समेत अन्य अधिकारियों से बात की। मंगलवार को सुबह 9 बजे परिसर स्थित मंदिर में अध्यक्ष रश्मि पटेल ने पूजा कार्यक्रम रखा है। पूजन के बाद ही विधिवत वह कुर्सी संभालेंगी।

संबंधित समाचार