राज्य में 20 जुलाई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू

हल्द्वानी, अमृत विचार। प्रदेश सरकार ने कोविड कर्फ्यू 20 जुलाई की सुबह 6 बजे तक बढ़ा दिया है। नई एसओपी के तहत जिला अधिकारी अपने जिले में कोविड-19 की परिस्थितियों को देखते हुए आवश्यकता अनुसार निर्देश जारी करेंगे। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि पर्यटन स्थलों पर साप्ताहिक बंदी का दिन तय करने का …
हल्द्वानी, अमृत विचार। प्रदेश सरकार ने कोविड कर्फ्यू 20 जुलाई की सुबह 6 बजे तक बढ़ा दिया है। नई एसओपी के तहत जिला अधिकारी अपने जिले में कोविड-19 की परिस्थितियों को देखते हुए आवश्यकता अनुसार निर्देश जारी करेंगे।
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि पर्यटन स्थलों पर साप्ताहिक बंदी का दिन तय करने का अधिकार जिलाधिकारी को दे दिया गया है। बताया कि राज्य में कोविड कर्फ्यू एक सप्ताह और बढ़ाया जा रहा है। साथ ही दूसरे राज्यों से उत्तराखंड की सीमा में प्रवेश करने पर कोरोना संक्रमण रिपोर्ट का परीक्षण किया जाएगा।
सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान सुबह 8:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक खुले रहेंगे और बाजारों की साप्ताहिक बंदी जो कि पहले से निर्धारित है, उसके अनुसार ही बाजार बंद रहेंगे। फिलहाल स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थिएटर ऑडिटोरियम अग्रिम आदेश तक बंद रहेंगे।