Commodity Market: हाजिर बाजार की कमजोर मांग, जस्ता और तांबा वायदा कीमतों में गिरावट

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। हाजिर बाजार की कमजोर मांग के बीच कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान किया। इसके चलते वायदा कारोबार में जस्ता, तांबा और निकेल वायदा कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में उपभोक्ता उद्योगों की कमजोर मांग की वजह से कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की …

नई दिल्ली। हाजिर बाजार की कमजोर मांग के बीच कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान किया। इसके चलते वायदा कारोबार में जस्ता, तांबा और निकेल वायदा कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में उपभोक्ता उद्योगों की कमजोर मांग की वजह से कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कीमतों में गिरावट आई।

सोमवार को जस्ता वायदा भाव 0.39 प्रतिशत की हानि के साथ 241.45 रुपये प्रति किलो रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जुलाई माह में डिलीवरी होने वाले जस्ता अनुबंध का भाव 95 पैसे यानी 0.39 प्रतिशत की हानि के साथ 241.45 रुपये प्रति किलो रह गया। इसमें 1,981 लॉट के लिये सौदे किये गये।

इस वजह से टूटी तांबा वायदा कीमतें

घरेलू हाजिर बाजार की कमजोर मांग के बीच कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को तांबा की कीमत 0.72 प्रतिशत की गिरावट के साथ 726.45 रुपये प्रति किलो रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जुलाई माह में डिलीवरी होने वाले अनुबंध के लिये तांबा का भाव 5.30 रुपये यानी 0.72 प्रतिशत की हानि के साथ 726.45 रुपये प्रति किलो रह गया। इसमें 3,950 लॉट के लिये सौदे किये गये।

कमजोर मांग से निकेल वायदा कीमतों में गिरावट

हाजिर बाजार की कमजोर मांग के बीच कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को निकेल वायदा भाव 0.85 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,392.30 रुपये प्रति किलो रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जुलाई माह में डिलीवरी होने वाले निकेल अनुबंध का भाव 12 रुपये यानी 0.85 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,392.30 रुपये प्रति किलो रह गया। इसमें 2,375 लॉट के लिये सौदे किये गये।

संबंधित समाचार