जगन्नाथ रथ यात्रा शुरु, प्रधानमंत्री मोदी ने दी देशवासियों को शुभकामनाएं
नयी दिल्ली,गुजरात। गुजरात के अहमदाबाद शहर में भगवान जगन्नाथ की 144वीं रथयात्रा सोमवार सुबह शुरू हो गयी। हालांकि कोविड-19 के मद्देनजर लोगों को इसमें भाग लेने से रोकने के लिए यात्रा के मार्ग में लगाए गए कर्फ्यू के कारण इस बार की रथयात्रा को लेकर उत्सव की उमंग और भीड़ नदारद है। लगभग 100 ट्रकों, …
नयी दिल्ली,गुजरात। गुजरात के अहमदाबाद शहर में भगवान जगन्नाथ की 144वीं रथयात्रा सोमवार सुबह शुरू हो गयी। हालांकि कोविड-19 के मद्देनजर लोगों को इसमें भाग लेने से रोकने के लिए यात्रा के मार्ग में लगाए गए कर्फ्यू के कारण इस बार की रथयात्रा को लेकर उत्सव की उमंग और भीड़ नदारद है। लगभग 100 ट्रकों, हाथियों, अखाड़ों और गायन मंडलियों के सामान्य काफिले के बजाय इस साल की यात्रा में केवल तीन रथ शामिल हैं, जिन्हें खलासी समुदाय के लगभग 100 युवा खींच रहे हैं। इसके अलावा चार से पांच अन्य वाहन शामिल हैं।
राज्य के गृह मंत्री प्रदीपसिंह जडेजा ने पत्रकारों को बताया कि देवी-देवताओं के दर्शन की खातिर सड़कों पर लोगों की भीड़ जुटने से रोकने के लिए रथयात्रा के पूरे 19 किलोमीटर के मार्ग पर सुबह से दोपहर तक कर्फ्यू लगा दिया गया है। वहीं,शहर पुलिस के अनुसार, रथ यात्रा कुछ सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील क्षेत्रों से भी गुजरती है इसलिए किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए मार्ग पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की नौ कंपनियों सहित लगभग 23,000 सशस्त्र कर्मियों को तैनात किया गया है।
हर साल रथयात्रा लगभग 12 घंटे में 19 किमी की दूरी तय कर भगवान जगन्नाथ मंदिर वापस पहुंचती है, जिसमें सरसपुर में एक घंटे का भोजन अवकाश भी शामिल है। हालांकि इस बार अधिकारियों ने सुनिश्चित किया है कि सरसपुर में बड़ी भीड़ जमा नहीं हो।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और सभी के स्वस्थ जीवन व समृद्धि की कामना की। उन्होंने ट्वीट कर के कहा,”रथ यात्रा के विशेष अवसर पर सभी को शुभकामनाएं। हम भगवान जगन्नाथ को नमन करते हैं और कामना करते हैं कि वह सभी को स्वस्थ और समृद्ध जीवन का आशीर्वाद दें। जय जगन्नाथ।”
भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के पावन-पुनीत अवसर पर आप सभी को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि श्रद्धा और भक्ति से भरी यह यात्रा देशवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि, सौभाग्य और आरोग्य लेकर आए। जय जगन्नाथ!
— Narendra Modi (@narendramodi) June 23, 2020
ओड़िशा के पुरी सहित देश के विभिन्न हिस्सों में आज भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जा रही है। कोरोना वायरस के मद्देनजर पुरी में लगातार दूसरी बार श्रद्धालुओं की उपस्थिति के बिना ही रथ यात्रा निकाली जा रही है। इसके लिए जिला प्रशासन ने वहां रविवार रात आठ बजे से अगले दो दिन के लिए कर्फ्यू लगा दिया है।
वहीं अमित शाह ने भी जगन्नाथ रथयात्रा की मंगला आरती में भाग लिया। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को जगन्नाथ रथयात्रा के शुभ अवसर पर अहमदाबाद के जगन्नाथ मंदिर में मंगला आरती में भाग लिया।अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, “जगन्नाथ रथयात्रा के शुभ अवसर पर मैं अहमदाबाद के जगन्नाथ मंदिर में कई वर्षों से मंगला आरती में भाग लेता आ रहा हूँ और हर बार यहाँ एक अलग ऊर्जा की प्राप्ति होती है। आज भी महाप्रभु की आराधना करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। महाप्रभु जगन्नाथ सभी पर सदैव अपनी कृपा व आशीष बनायें रखें।
इसी के साथ वेंकैया नायडू ने देशवासियों को भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा की शुभकामनायें दी हैं और उनके सुख , समृद्धि और स्वास्थ्य की कामना की है।वेंकैया नायडू ने सोमवार को यहां जारी एक संदेश में कहा कि ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की पारंपरिक रथ-यात्रा स्थानीय और सम्पूर्ण भारत के श्रद्धालुओं के लिए बहुप्रतीक्षित भावपूर्ण अवसर होता है। रथ-यात्रा हमारे विविधपूर्ण और समावेशी लोकाचार का प्रतीक है और भगवान जगन्नाथ के भक्तों के लिए इसका गहरा आध्यात्मिक महत्व है।
उन्होंने कहा, “रथ-यात्रा के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को मेरी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें। रथयात्रा के पवित्र और महान आदर्श, हमारे जीवन को शांति, सद्भाव, स्वास्थ्य और खुशी से समृद्ध करें ।” उप राष्ट्रपति ने कहा कि भगवान जगन्नाथ, बलराम जी तथा सुभद्रा जी के भव्य रथ, अखिल ब्रह्मांड में ईश्वरीय दिव्यता के प्रतीक हैं। इस वर्ष भी भारत और शेष विश्व कोविड-19 के कारण एक अभूतपूर्व स्थिति का सामना कर रहा है, इसलिए नागरिकों से यह अपील है कि वे कोविड सुरक्षा के लिए निर्धारित मानदंडों का पालन करते हुए रथयात्रा उत्सव को अत्यंत सावधानीपूर्वक मनाएँ। सत्या राम
