कानपुर: दस्यु सुंदरी सीमा ने कराई थी शशि की हत्या, छह गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
कानपुर। शहर के बिठूर थाना क्षेत्र के मकसूदाबाद नई बस्ती इलाके में शुक्रवार देर रात महिला शशि उर्फ अंगूरी की हत्या का 24 घंटे के अंदर राजफाश कर दिया है। महिला की हत्या चंबल की डकैत रही दस्यु सुंदरी सीमा यादव ने 50000 रुपये सुपारी लेकर अपने तीन गुंडों से कराई थी। मृतका के रसूलाबाद …
कानपुर। शहर के बिठूर थाना क्षेत्र के मकसूदाबाद नई बस्ती इलाके में शुक्रवार देर रात महिला शशि उर्फ अंगूरी की हत्या का 24 घंटे के अंदर राजफाश कर दिया है। महिला की हत्या चंबल की डकैत रही दस्यु सुंदरी सीमा यादव ने 50000 रुपये सुपारी लेकर अपने तीन गुंडों से कराई थी। मृतका के रसूलाबाद स्थित प्राइमरी स्कूल के हेड मास्टर महेश शर्मा से अवैध संबंध थे और पुलिस के मुताबिक शशि हेड मास्टर को ब्लैकमेल करके लाखों रुपए वसूल रही थी। पुलिस ने दस्यु सुंदरी सीमा यादव व उसके तीन शूटरों, आरोपित शिक्षक व उसके बेटे को गिरफ्तार कर के वारदात का खुलासा किया है। हत्या की सूचना पड़ोसी ने ही स्वजन व पुलिस को दी थी।
शशि उर्फ अंगूरी देवी की शुक्रवार देर रात करीब 2:00 बजे छत पर सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सुबह पड़ोसी ने चारपाई के पास शव पड़ा देखकर उसके स्वजन व पुलिस को सूचना दी थी। इसके बाद पुलिस ने आकर जांच शुरू की। पड़ोसी से पूछताछ में पुलिस को पता लगा कि शुक्रवार शाम शशि ने उनके मोबाइल फोन से शिवली कानपुर देहात निवासी रसूलाबाद स्थित प्राइमरी स्कूल के हेड मास्टर से बात की थी और उन्हें घर आने के लिए कहा था, लेकिन महेश ने आने से इन्कार कर दिया था।
जांच में यह भी सामने आया कि इसके बाद रात करीब 10:00 बजे शशि ने दोबारा महेश को फोन किया,लेकिन महेश ने फोन नहीं उठाया। इसके बाद पुलिस का शक महेश पर गहराया। पुलिस ने महेश और उसके बेटे अमित शर्मा से पूछताछ शुरू की तो वारदात का राजफाश हुआ। शशि और महेश के रिश्तो की जानकारी उसके बेटे अमित शर्मा को भी थी। अमित ने ही शशि को मरवाने के लिए कहा था। उसके बाद पिता-पुत्र अकबरपुर जाकर सीमा यादव से मिले।
सीमा यादव ने अपने तीन शूटरों मंगलपुर निवासी अनुज उर्फ अनुराग यादव, सत्यम शर्मा व अंबेडकर नगर के बसखारी निवासी अमर यादव को भेजकर वारदात कराई। सुपारी के 14 हजार रुपये, बाइक व तमंचा बरामद डीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों के पास से वारदात में प्रयुक्त प्लैटिना बाइक, तमंचा, रस्सा,सुपारी के करीब 14000 रुपये,मृतका का जिओ कंपनी का मोबाइल फोन और अनुज की खून से सनी शर्ट बरामद हुई है।
