मुरादाबाद : रेलवे में नौकरी दिलवाने के नाम पर दो लाख रुपये ठगे, दो आरोपी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद,अमृत विचार। थाना मझोला पुलिस ने रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों को ठगने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से ठगे गए दो लाख रुपये भी बरामद हुए हैं। पीड़ित के अनुसार एक आरोपी उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में परिचालक की नौकरी करता है। दोनों को कोर्ट में पेश …

मुरादाबाद,अमृत विचार। थाना मझोला पुलिस ने रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों को ठगने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से ठगे गए दो लाख रुपये भी बरामद हुए हैं। पीड़ित के अनुसार एक आरोपी उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में परिचालक की नौकरी करता है। दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

बदायूं जनपद के थाना बजीरगंज अंतर्गत मोहल्ला बघोल मझरा निवासी जोगेंद्र पाल सिंह पुत्र सर्वेश सिंह की 15 दिन पहले नगर के सम्राट अशोक नगर, मझोला निवासी राजेश गिरी पुत्र कल्लू गिरी से बरेली स्थित रेलवे स्टेशन पर मुलाकात हुई थी। इस दौरान राजेश ने स्वयं को उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में कंडक्टर के पद पर तैनात बताया था। बातचीत में उसने जोगेंद्र को रेलवे में नौकरी लगवाने का पूर्ण विश्वास दिला दिया। साथ ही बताया कि उसका जानने वाला तहसील पुत्र अनीस अहमद निवासी शरीफ नगर, ठाकुरद्वारा रेलवे में नौकरी लगवाने का काम करता है। इसके बाद उसने तहसील के साथ जोगेंद्र की मुलाकात करवा दी।

इस दौरान तहसील ने जोगेंद्र से नौकरी लगवाने के लिए दो लाख रुपये की मांग की और नौकरी लगवाने का पूरा भरोसा दिया। इस पर उसने सात जुलाई को थाना मझोला क्षेत्र स्थित राधा-कृष्ण मंदिर के पास दोनों आरोपियों को दो लाख रुपये दे दिए। इस दौरान आरोपियों ने उससे आधार कार्ड की फोटो कॉपी व अन्य कागजात भी ले लिए। एक दिन बाद उसकी मुलाकात सौरभ शर्मा नामक युवक से हुई।

उसने बताया कि दोनों का काम नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का है। उसको भी आरोपियों ने अपना शिकार बनाया है। इस पर पीड़ित ने आरोपियों से रुपये वापस मांगे। लेकिन, उन्होंने देने से मना कर दिया। नौ जुलाई को जोगेंद्र ने थाना मझोला में तहरीर दी, जिस पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। शनिवार की सुबह मुखबिर ने पुलिस को आरोपियों के गागन तिराहा पर होने की सूचना दी। एसआई प्रवीण कुमार ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर दोनों को दबोच लिया। उन्होंने बताया कि तलाशी में दोनों के पास से दो लाख रुपये बरामद हुए।

संबंधित समाचार