अल्मोड़ा: नई नालियां तो बना दीं, लेकिन निकासी की कोई व्यवस्था नहीं
अल्मोड़ा, अमृत विचार। नगर के खत्याड़ी मोहल्ले में स्थित कमला मार्केट में बरसात का पानी लोगों के घरों में घुसने के कारण स्थानीय लोगों में खासा आक्रोश व्याप्त है। लंबी मांग के बाद भी कोई कार्रवाई ना होने से गुस्साए स्थानीय लोगों ने विभाग की लापरवाही पर एनएच के अधिकारियों का घेराव किया और शीघ्र …
अल्मोड़ा, अमृत विचार। नगर के खत्याड़ी मोहल्ले में स्थित कमला मार्केट में बरसात का पानी लोगों के घरों में घुसने के कारण स्थानीय लोगों में खासा आक्रोश व्याप्त है। लंबी मांग के बाद भी कोई कार्रवाई ना होने से गुस्साए स्थानीय लोगों ने विभाग की लापरवाही पर एनएच के अधिकारियों का घेराव किया और शीघ्र पानी निकासी की व्यवस्था करने की मांग की।
एनएच के अधिकारियों को जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि जयश्री कॉलेज के पास स्थित कमला मार्केट में सड़े से नीचे करीब तीस से अधिक परिवार निवास करते हैं। इस क्षेत्र में बरसाती पानी की निकासी की कोई व्यवस्था ना होने के कारण सारा पानी लोगों के घरों में घुस रहा है। बारिश के समय रास्तों से होकर आने वाला पानी इतने उफान पर होता है कि लोगों को इधर-उधर जाना दूभर हो जाता है और आवासीय भवनों को नुकसान की संभावना भी बनी रहती है।
स्थानीय लोगों ने कहा कि बीते दिनों एनएच द्वारा मुख्य मार्ग पर नालियों को निर्माण किया, लेकिन पानी की निकासी की मुख्य नाले तक कोई व्यवस्था नहीं की गई। जिससे इन परिवारों के सामने अब खतरा पैदा हो गया है। स्थानीय लोगों ने एनएच के अधिकारियों से यहां बरसाती पानी की निकासी की ठोस व्यवस्था करने की मांग की।
कार्रवाई ना होने पर इन लोगों ने आंदोलन की चेतावनी भी दी है। एनएच के अधिकारियों के घेराव के दौरान मोहन सिंह, किशोर मनराल, हरीश सिंह, मुकेश जोशी, भानु प्रकाश जोशी, पुष्कर सिंह, योगेंद्र सिंह, उषा बिष्ट, तारा मनराल, मेघा मनराल, उमा, तारा लोहनी, नीमा जोशी, राजीव लोहनी, अरविंद उपाध्याय आदि मौजूद रहे।
