हल्द्वानी: जवाहर नवोदय विद्यालय में सात अगस्त को होगी प्रवेश परीक्षा
हल्द्वानी, अमृत विचार। जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा 7 अगस्त को आयोजित की जाएगी। इसके लिए जवाहर नवोदय विद्यालय ने परीक्षा हेतु मुख्य शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर जानकारी दी है। इसमें नैनीताल जिले के 8 ब्लॉकों के 13 केंद्रों में अभ्यर्थी परीक्षाएं देंगे। इसमें रामनगर में 405, कोटाबाग में 475, …
हल्द्वानी, अमृत विचार। जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा 7 अगस्त को आयोजित की जाएगी। इसके लिए जवाहर नवोदय विद्यालय ने परीक्षा हेतु मुख्य शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर जानकारी दी है।
इसमें नैनीताल जिले के 8 ब्लॉकों के 13 केंद्रों में अभ्यर्थी परीक्षाएं देंगे। इसमें रामनगर में 405, कोटाबाग में 475, रामगढ़ में 176, भीमताल में 203, बेतालघाट में 175, धारी में 236, ओखलकांडा में 185, हल्द्वानी में 894 पंजीकृत अभ्यर्थी 7 अगस्त को परीक्षा देंगे। बता दें कि यह परीक्षा पहले 10 अप्रैल व 16 मई को आयोजित होनी थी। लेकिन कोरोना महामारी के चलते परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाया गया।
