अल्मोड़ा: चौदह दिनों की पुलिस रिमांड में रिश्वतखोर अधिकारी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अल्मोड़ा,अमृत विचार। बीते दिनों रानीखेत में बार के लिए एनओसी के एवज में एक लाख रुपये की रिश्वत मांगने के आरोपित लोक निर्माण विभाग के दोनों अधिकारियों ने न्यायालय ने चौदह दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। शिकायत के बाद विजिलेंस की हल्द्वानी की टीम ने इन अधिकारियों को रंगे हाथों रिश्वत लेते …

अल्मोड़ा,अमृत विचार। बीते दिनों रानीखेत में बार के लिए एनओसी के एवज में एक लाख रुपये की रिश्वत मांगने के आरोपित लोक निर्माण विभाग के दोनों अधिकारियों ने न्यायालय ने चौदह दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। शिकायत के बाद विजिलेंस की हल्द्वानी की टीम ने इन अधिकारियों को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था।

रानीखेत में एक व्यक्ति द्वारा बार खोलने के लिए आबकारी विभाग में आवेदन किया था। जिसके लिए जिलाधिकारी अल्मोड़ा ने वादी से नौ विभागों से एनओसी दि जाने के निर्देश दिए गए थे। वादी जब लोक निर्माण विभाग से एनओसी लेने गया तो वहां कार्यरत अधिशासी अभियंता महिपाल सिंह व सहायक अभियंता हितेश कांडपाल से वादी से तीन लाख रुपये की मांग की।

बातचीत के बाद एक लाख रुपये में एनओसी देने की बात तय भी हो गई थी। इधर वादी ने इस मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक विजिलेंस हल्द्वानी को दी। जिसके बाद विजिलेंस की टीम ने दोनों अधिकारियों को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया था। विजिलेंस की टीम ने गिरफ्तारी के बाद दोनों रिश्वत खोर अधिकारियों को नैनीताल जिला एवं सत्र न्यायालय की विशेष न्यायाधीश भष्ट्राचार निवारण अधिनियम नीतू शर्मा की अदालत में पेश किया। लिखित और मौखिक साक्ष्यों को सुनने के बाद न्यायाधीश ने दोनों अभियुक्तों को चौदह दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है।

संबंधित समाचार