बनबसा: सीएम दरबार तक पहुंचा सीमा पर नागरिकों को रोकने का मामला
बनबसा, अमृत विचार। सीमा पर आरटी-पीसीआर जांच के नाम पर नेपाली नागरिकों को बेवजह रोकने और सुरक्षा बलों द्वारा नेपाली नागरिकों को भारत से घरेलू सामान नहीं ले जाने देने का मामला तूल पकड़ने लगा है। व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष भरत सिंह भंडारी ने इस मामले को सीएम पुष्कर सिंह धामी के समक्ष उठाते …
बनबसा, अमृत विचार। सीमा पर आरटी-पीसीआर जांच के नाम पर नेपाली नागरिकों को बेवजह रोकने और सुरक्षा बलों द्वारा नेपाली नागरिकों को भारत से घरेलू सामान नहीं ले जाने देने का मामला तूल पकड़ने लगा है। व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष भरत सिंह भंडारी ने इस मामले को सीएम पुष्कर सिंह धामी के समक्ष उठाते हुए समाधान की मांग की। इस पर सीएम ने जल्द ही समाधान का भरोसा दिलाया।
व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष भरत सिंह भंडारी, विधायक प्रतिनिधि (नपं) संजय अग्रवाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर ने शुक्रवार को देहरादून जाकर सीएम से भेंट की और उन्हें मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी। इसके बाद नगर से संबंधित समस्याओं के ज्ञापन सौंपे। श्री भंडारी ने सीमा पर उत्पन्न समस्याओं से सीएम को अवगत कराया।
बताया कि नेपाली नागरिकों पर ही बनबसा का पूरा व्यापार निर्भर है, जो कोरोना संक्रमण काल के दौरान से पूरी तरह ठप है। हालांकि, इस बीच नेपाल बार्डर खुलने पर व्यापार कुछ गति पकड़ने लगा है, लेकिन सीमा पर तैनात सुरक्षा बलों द्वारा नेपाली नागरिकों को कोरोना जांच रिपोर्ट के नाम पर बेवजह रोकने और भारत से सामान ले जाने पर परेशान करने से उनके व्यापार पर विपरीत असर पड़ रहा है। चूंकि इस परेशानी से बचने के लिए नेपाली नागरिकों ने भारत आना कम कर दिया है।
भंडारी ने सीएम से भारत और नेपाल के नागरिकों की पूर्व की भांति आवाजाही सुचारू कराने की मांग की। इसके अलावा उन्होंने व्यापार मंडल कार्यालय के लिए भूमि उपलब्ध कराने, अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में डॉक्टर एवं अन्य स्टाफ की तैनाती कराने की भी सीएम से मांग की। सीएम ने सभी समस्याओं के निदान का भरोसा दिलाया।
