बहराइच में बीडीसी मेंबर के अपहरण की कोशिश, जेठ की पीट-पीटकर हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बहराइच। यूपी के बहराइच जिले में गुरुवार देर रात महिला बीडीसी मेंबर को उठाकर ले जाने का विरोध करने पर दंबगों ने उसके जेठ की बंदूक की बट से पीट-पीटकर हत्या कर दी। परिजनों का आरोप है कि भाजपा प्रत्याशी के पति और उसके सरकारी गनर ने यह दुस्साहसिक घटना अंजाम दी। पुलिस ने भाजपा …

बहराइच। यूपी के बहराइच जिले में गुरुवार देर रात महिला बीडीसी मेंबर को उठाकर ले जाने का विरोध करने पर दंबगों ने उसके जेठ की बंदूक की बट से पीट-पीटकर हत्या कर दी। परिजनों का आरोप है कि भाजपा प्रत्याशी के पति और उसके सरकारी गनर ने यह दुस्साहसिक घटना अंजाम दी। पुलिस ने भाजपा की ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी पति समेत चार व अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित की हैं। वहीं एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले में ठोस कार्रवाई करने का आश्वासन परिजनों को दिया है।

बहराइच के दीनापुरवा गांव में वारदात के बाद गांव में मौजूद पुलिस बल।

 

बहराइच के खैरीघाट थाना इलाके के दीनापुरवा गांव निवासी बीडीसी बीडीसी सदस्य यदुराई देवी पत्नी सुंदरलाल के घर पर गुरुवार रात करीब दो बजे कुछ दबंगों  ने धावा बोला और उन्हें उठाकर ले जाने की कोशिश करने लगे। इनमें ब्लॉक प्रमुख पद की भाजपा प्रत्याशी सरिता के प्रति सुधीर यज्ञसैनी व उनका सरकारी गनर और उनके समर्थक  शामिल थे।

जैसे वे यदुराई देवी को उठाकर ले जाने लगे तो परिजनों ने इसका विरोध  किया। इस दौरान दोनों के बीच हाथापाई और गाली-गलौज हुई। इस बीच  आसपास के लोग वहां जुट गए। बीडीसी सदस्य को जबरन ले जाने पर तुले भाजपा प्रत्याशी के पति ने विरोध कर रहे उसके परिजनों के साथ जमकर पीटा। दबंगों ने बंदूक की बट से दयाराई के लेट मायाराम की को बेतरतीब तरीके से पीटा। इस पिटाई के दौरान मायाराम ने दम तोड़ दिया। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इस घटना को लेकर गांव में खासा तनाव है।

वारदात की सूचना पर खैरीघाट थानाध्यक्ष विमलेश सिंह मौके पर पहुंचे। गांव में तनाव के हालात को देखते हुए एसपी सुजाता सिंह भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गईं और परिजनों को न्याय दिलाने की बात कही।  एसपी ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी के पति सहित चार नामजद व कई अज्ञात के विरुद्ध हत्या व अपहरण के प्रयास आदि का मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित कर दी गई हैं। सरकारी गनर के भी बयान दर्ज किये गये हैं और उसकी भी जांच शुरू कर दी गई है।

संबंधित समाचार