हरदोई: सपा एमएलसी ने भाजपा पर बोला हमला, कहा- खिसकती जमीन से खिसियाई सत्ता
हरदोई। सपा ने सत्ताधारी दल भाजपा पर ब्लाक प्रमुखों के चुनाव में गुंडाराज का आरोप लगाया। हांडी में पार्टी प्रत्याशी का पर्चा फाड़े जोड़ने का आरोप लगाते हुए सपा एमएलसी डॉ. राजपाल कश्यप ने कहा जिले से लेकर प्रदेश भर में भाजपा ने पुलिस-प्रशासन की दम पर दबंगई करके लोकतंत्र को खुलेआम लूट लिया। पूर्व …
हरदोई। सपा ने सत्ताधारी दल भाजपा पर ब्लाक प्रमुखों के चुनाव में गुंडाराज का आरोप लगाया। हांडी में पार्टी प्रत्याशी का पर्चा फाड़े जोड़ने का आरोप लगाते हुए सपा एमएलसी डॉ. राजपाल कश्यप ने कहा जिले से लेकर प्रदेश भर में भाजपा ने पुलिस-प्रशासन की दम पर दबंगई करके लोकतंत्र को खुलेआम लूट लिया। पूर्व सांसद ऊषा वर्मा के साथ सपा कार्यालय पर प्रेसवार्ता में एमएलसी डॉ. कश्यप ने कहा देश और प्रदेश की जनता सत्तादल भाजपा की दबंगई-गुंडई देख-सुन रही है और समय आने पर इस अराजकता का जबाव भी देगी।
एमएलसी ने कहा कि पंचायत चुनाव में की गयी अराजकता के विरोध में निर्वाचन आयोग से लेकर न्यायालय तक का द्वार खटखटाएगी जिससे जनमत हासिल करने वाले पंचायत के जनप्रतिनिधियों को इंसाफ मिल सके। कहा सपा मुखिया अखिलेश यादव के बढ़ती लोकप्रियता से घबरायी भाजपा ने पंचायत चुनाव में नामांकन पत्र की खरीद न करने देने से लेकर नामांकन पत्र जमा न करने देने की अराजकता फैलायी है।
सपा एमएलसी डॉ. राजपाल कश्यप ने कहा कि चुनावों की निष्पक्षता ही एक अच्छे और सच्चे लोकतंत्र का आधार है जिसे ब्लाक प्रमुख चुनाव में पर्चों की लूटपाट कर भाजपा ने तार-तार कर दिया है। एमएलसी डॉ. कश्यप ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव से ही भाजपा के इशारे पर पुलिस-प्रशासन ने निर्वाचित सदस्यों को सत्ता दल के उम्मीदवार के पक्ष में करने के लिए डराया-धमकाया और अब ब्लाक प्रमुख चुनाव में सत्ता का भय दिखाकर बीडीसी सदस्यों को डराया-धमकाया जा रहा है।
एमएलसी डॉ. राजपाल कश्यप ने कहा कि सांडी विकास खंड में पार्टी प्रत्याशी का पर्चा निर्वाचन अधिकारी ने फाड़ दिया और प्रस्तावक-समर्थक से भी अभद्रता की। कहा इसी तरह भरखनी सहित कई ब्लाकों में सपा प्रत्याशियों को पर्चे ही खरीदने नहीं दिए गये और जिन उम्मीदवारों ने किसी प्रकार से पर्चे खरीद भी लिए उन्हें समय सीमा के अंदर पर्चा जमा ही नहीं करने दिया गया। एमएलसी डॉ. राजपाल कश्यप ने कहा सत्तादल के लूटतंत्र से लोकतंत्र को बचाने और पंचायतों के जनप्रतिनिधियों को इंसाफ दिलाने को समाजवादी पार्टी हर प्रयास करेंगी। प्रेसवार्ता में सपा जिला उपाध्यक्ष अजयपाल सिंह सहित पार्टी पदाधिकारी रहे।
