मुरादाबाद : बाइक व टेंपो की टक्कर में एक की मौत, दो घायल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। डिलारी थाना क्षेत्र में देर रात खड़ी बाइक को टैंपो ने टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार आठवीं के छात्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी बुआ और फूफा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल दंपती को उपचार के लिए मेरठ भेजा गया है। उधर हादसे …

मुरादाबाद, अमृत विचार। डिलारी थाना क्षेत्र में देर रात खड़ी बाइक को टैंपो ने टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार आठवीं के छात्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी बुआ और फूफा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल दंपती को उपचार के लिए मेरठ भेजा गया है। उधर हादसे के बाद चालक टैंपो छोड़कर फरार हो गया।

हादसे का शिकार हुआ 18 वर्षीय फैजान कांठ थाना क्षेत्र के गांव महदूद कलमी का निवासी था। डिलारी थाना क्षेत्र के गांव मानपुर में रहने वाली उसकी चाची बीमार थीं। वह अमरोहा जनपद के बछरायूं थाना क्षेत्र के गांव भगवानपुर निवासी बुआ वकीला और उनके पति मंसूर के साथ बीमार चाची का हालचाल जानने के लिए मानपुर गया था। देर रात करीब नौ बजे तीनों लोग बाइक द्वारा घर लौट रहे थे।

इनके साथ गांव के ही कुछ अन्य लोग भी थे। उनमें से ही एक इसरार ने बताया कि रहटा माफी गांव के पास वह बाइक सड़क किनारे खड़ी करके बात कर रहे थे। तभी अचानक सामने से आए टेंपो ने बाइक को रौंद डाला। हादसे में फैजान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वकीला और मंसूर घायल हो गए। इस बीच चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जबकि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घायलों की गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सक ने उन्हें हायर सेंटर ले जाने की सलाह दी। इस पर परिजनों ने उन्हें कांठ रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। हालत में सुधार न होने पर घायल दंपति को मेरठ रेफर कर दिया गया है। उधर फैजान की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा है। डिलारी थाना प्रभारी सतराज सिंह का कहना है कि अभी तहरीर नहीं मिली है। उसके आने पर ही कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार