बदायूं: गंगा में नहाने कूदे दो युवक, तेज बहाव में बहे, नहीं लगा कोई सुराग
सहसवान/बदायूं, अमृत विचार। थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुजावली के मजरा पावेल पुख्ता निवासी अमोली यादव अपने पुत्र के मुंडन संस्कार कार्यक्रम के लिए अपने रिश्तेदारों के साथ सुजावली गंगा घाट पर स्थित मढ़ी पर गए हुए थे। जहां गंगा नदी में नहाते समय उनके रिश्तेदार पुष्पेंद्र यादव (30) पुत्र भगवानदास व सत्तन (25) पुत्र …
सहसवान/बदायूं, अमृत विचार। थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुजावली के मजरा पावेल पुख्ता निवासी अमोली यादव अपने पुत्र के मुंडन संस्कार कार्यक्रम के लिए अपने रिश्तेदारों के साथ सुजावली गंगा घाट पर स्थित मढ़ी पर गए हुए थे।

जहां गंगा नदी में नहाते समय उनके रिश्तेदार पुष्पेंद्र यादव (30) पुत्र भगवानदास व सत्तन (25) पुत्र रक्षपाल निवासी ग्राम चबूतरा थाना गुन्नौर जनपद संभल, गंगा नदी में बह गए। जिनका अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है।
बता दें कि दो दिन पहले गोतखोरों ने कादरगंज घाट के पास गंगा में जाल भी डाला था। इधर, गोताखोरों की मानें तो इन दिनों गंगा जलस्तर तो कम है।
