उत्तराखंड: 13 लाख की आबादी को मुफ्त बिजली देने की तैयारी कर रही धामी सरकार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

देहरादून, अमृत विचार। भाजपा में एक बार फिर राजनीतिक फेरबदल के बाद जनता का भरोसा जीतने का प्रयास किया जा रहा है। चुनावी साल में जनता के लिए धामी सरकार प्रदेश के वंचित लोगों को राहत देने की तैयारी कर रही है। इसके तहत धामी सरकार प्रदेश के 13 लाख से अधिक बीपीएल व अंत्योदय …

देहरादून, अमृत विचार। भाजपा में एक बार फिर राजनीतिक फेरबदल के बाद जनता का भरोसा जीतने का प्रयास किया जा रहा है। चुनावी साल में जनता के लिए धामी सरकार प्रदेश के वंचित लोगों को राहत देने की तैयारी कर रही है। इसके तहत धामी सरकार प्रदेश के 13 लाख से अधिक बीपीएल व अंत्योदय परिवारों को बिजली बिलों में बड़ी राहत देने जा रही है।

ऊर्जा मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने बताया कि इन परिवारों को एक निश्चित यूनिट तक तक मुफ्त बिजली देने पर अभी विचार चल रहा है। इसके अलावा कृषि, बागवानी व डेयरी से जुड़े उद्यमों के लिए व्यवसायिक की बजाए बिजली की घरेलू दरें भी निर्धारित की जा सकती है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इन दोनों विषयों पर प्रस्ताव तैयार कर कैबिनेट में लाए जाएंगे।

ऊर्जा, वन पर्यावरण, श्रम कौशल एवं आयुष मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि बीपीएल और अंत्योदय परिवारों को मुफ्त खाद्यान्न देने के जो मानक हैं, उसी के अनुरूप मुफ्त बिजली देने के मानक तैयार किए जाएंगे। एक निश्चित यूनिट तक ऐसे परिवारों को बिजली दी जाएगी।

संबंधित समाचार