खेसारीलाल लेकर आए सावन स्पेशल ‘क्या बोलेगा जी? बोलबम’ Release के 24 घंटे में 27 लाख views

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। भोजपुरी अभिनेता-गायक खेसारी लाल यादव का इस साल का पहला सावन स्पेशल गाना ‘क्या बोलेगा जी ? बोलबम’ रिलीज हो गया है। खेसारीलाल यादव ने अपना पहला सावन स्पेशल भोजपुरी गाना ‘क्या बोलेगा जी ? बोलबम’ रिलीज कर दिया है, जो रिलीज के साथ खूब वायरल हो रहा है। गाना आदिशक्ति फिल्म्स के यूट्यूब …

मुंबई। भोजपुरी अभिनेता-गायक खेसारी लाल यादव का इस साल का पहला सावन स्पेशल गाना ‘क्या बोलेगा जी ? बोलबम’ रिलीज हो गया है। खेसारीलाल यादव ने अपना पहला सावन स्पेशल भोजपुरी गाना ‘क्या बोलेगा जी ? बोलबम’ रिलीज कर दिया है, जो रिलीज के साथ खूब वायरल हो रहा है।

गाना आदिशक्ति फिल्म्स के यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है।खेसारीलाल यादव के इस गाने में सावन महीने के आगमन का ज़ोरदार स्वागत वाला भाव दिख रहा है। इसमें खेसारीलाल यादव बाबा भोलेनाथ की भक्ति में खूब झूमते नज़र आये हैं और उनकी महिमा में डूबते दिख रहे हैं।

गाने को लेकर खेसारीलाल यादव ने कहा, “बाबा भोले भंडारी का महीना सावन आ रहा है, जिनको समर्पित मेरा यह गाना है। यह गाना लोगों को बाबा की भक्ति से भर देगा। इसलिए हम अपील करते हैं कि ‘क्या बोलेगा जी ? बोलबम’ को सुने और लोगों के बीच भी इसे ले जाएं। ”

‘क्या बोलेगा जी ? बोलबम’ को खेसारीलाल यादव ने आवाज दी है। उनके साथ इस गाने में अंतरा सिंह ने भी आवाज दी है। लिरिक्स अखिलेश कशयप का है और म्यूजिक श्याम सुंदर का है। कोरियोग्राफर कुमार चंदन और वीडियो डायरेक्टर पंकज सोनी हैं।

संबंधित समाचार