बरेली: प्रगति नगर में खंभे लगा दिए, लाइन खींचने को एसडीओ ने मांगे 1.80 लाख रुपए

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, आसिफ अंसारी, अमृत विचार। विद्युत निगम हर घर तक बिजली पहुंचाने का दावा करता है लेकिन शहर के प्रगति नगर कॉलोनी में लोग बिजली को तरस रहे हैं। विद्युत विभाग ने करीब छह माह पूर्व खंभे तो लगा दिए लेकिन लाइन नहीं खींची। जब लाइन नहीं है तो बिना करंट के फ्रिज, एसी, कूलर, …

बरेली, आसिफ अंसारी, अमृत विचार। विद्युत निगम हर घर तक बिजली पहुंचाने का दावा करता है लेकिन शहर के प्रगति नगर कॉलोनी में लोग बिजली को तरस रहे हैं। विद्युत विभाग ने करीब छह माह पूर्व खंभे तो लगा दिए लेकिन लाइन नहीं खींची। जब लाइन नहीं है तो बिना करंट के फ्रिज, एसी, कूलर, पंखे, समेत अन्य उपकरण कैसे चलेंगे।

लोगों ने सभी उपकरण डिब्बों में पैक करके रख दिए हैं ताकि खराब न हो जाए। लोगों ने जब एसडीओ से ज्यादा कहा तो लाइन खिंचवाने के लिए 1.80 लाख रुपए की मांग की गयी। लोग इतनी बड़ी रकम लोग कहां से देते। ऐसे में रविवार को लोग रविवार को शहर आए ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से मिले और एसडीओ द्वारा लाइन खींचने के लिए 1.80 लाख रुपए मांगने की शिकायत की। मामले की गंभीरता को देखते हुए ऊर्जा मंत्री ने जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

जिसके बाद अधिकारियों में करंट दौड़ गया और वह सफाई देने लगे। अब देखना होगा कि खंभों पर लाइन बिछाकर कब करंट दौड़ेगा। एसडीओ ने सफाई देते हुए कहा है कि जल्द लाइन खिंचवाने के लिए धनराशि खर्च करने के लिए कहा था, उसी पर लोगों ने रुपए मांगने का आरोप लगा दिया।

सुभाषनगर बिजली उपकेन्द्र से जुड़ी बदायूं रोड की प्रगति नगर कॉलोनी के लोगों को भयंकर गर्मी में बिजली नहीं मिल रही है। इससे लोग बेहाल हैं। कॉलोनी के लोगों ने बताया कि करीब छह माह पहले उनके यहां विद्युत निगम द्रारा बिजली के पोल तो लगा दिए गए थे। मगर उस पर आज तक तार नहीं खींचे गए हैं। कॉलोनी के लोग जब बिजली कनेक्शन लेने के लिए अधिकारियों के पास पहुंचे तो तार खींचवाने के नाम पर रुपये की मांग की गई।

लोगों का कहना है कि ट्रांसफार्मर से उनके मकान तक करीब 150 मीटर की दूरी होने की वजह से कनेक्शन नहीं हो पा रहा है। सरकार हर गांव में बिजली पहुंचाने के लिए सौभाग्य योजना चला रही है। मगर शहर से सटी कॉलोनी में बिजली नहीं है। जिन युवाओं की शादियां हुई हैं और उन्हें उपहार में बिजली के कीमती उपकरण मिले हैं वे शोपीस बने रखे हैं। बिजली न रहने से पूरा इलाका रात में अंधेरे में डूब जाता है।

सोलर पैनल के सहारे हो रहा काम
कॉलोनी के करीब छह से आठ घरों में बिजली के तार न होने की वजह से आज तक बिजली नहीं पहुंची है। इससे लोगों को गर्मी में दिक्कत का सामना करना पड़ता है। कॉलोनी के लोगों ने बताया कि कुछ घरों में बिजली न होने के चलते सोलर पैनल लगाकर काम चलाया जा रहा है। जिन घरों में बिजली नहीं पहुंची है उनकी संख्या करीब साज है और इनमें 50 से अधिक लोग रहते हैं।

मामला मेरे संज्ञान में है
उपखंड अधिकारी सिविल लाइंस विजय कन्नौजिया ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में है। कुछ घरों में तार न होने की वजह से बिजली नहीं है। जिसमें देहात क्षेत्र लगता है। क्षेत्र के लोगों को तार डालने के लिए स्टीमेंट बनाकर पैसे के लिए बोला था। जिसके बाद उन्होंने घूस देने का आरोप लगा दिया। अब जल्दी में अगर तार लगेंगे तो उसका पैसा कॉलोनी के लोगों को ही देना पड़ेगा। कल देहात क्षेत्र के एसडीओं के साथ जाकर मौके पर हालत देखे जाएंगे। उसके बाद कॉलोनी के लोगों को कनेक्शन मुहैया कराया जाएगा। हमारी कोशिश है कि विभाग की तरफ से ही तार लगाकर कॉलोनी के लोगों को कनेक्शन दिया जाए।

संबंधित समाचार