बरेली: हिस्ट्रीशीटर ने सरेराह चलाई गोलियां चार घायल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। प्रेमनगर में बाइक की गद्दी में स्क्रेच आने की मामूली बात पर हिस्ट्रीशीटर और उसके साथियों ने पहले तो युवक को जमकर पीटा फिर दहशत फैलाने को सरेआम फायरिंग कर दी और मौके से भाग गए। इससे वहां काम करने वाले और राहगीर को छर्रे लग गए। अचानक फायरिंग से हंगामा मच …

बरेली, अमृत विचार। प्रेमनगर में बाइक की गद्दी में स्क्रेच आने की मामूली बात पर हिस्ट्रीशीटर और उसके साथियों ने पहले तो युवक को जमकर पीटा फिर दहशत फैलाने को सरेआम फायरिंग कर दी और मौके से भाग गए। इससे वहां काम करने वाले और राहगीर को छर्रे लग गए। अचानक फायरिंग से हंगामा मच गया। पीड़ित पुलिस से मामले की शिकायत की है।

प्रेमनगर के बानखाना निवासी मंटे सोमवार की शाम को केडीएम इंटर कॉलेज के पास अपनी बाइक सही करा रहा था। वहीं पर चौधरी तालाब निवासी लक्की शाह भी अपनी बाइक सही करा रहा था। मंटे से गलती हुई और लक्की की बाइक की सीट कवर में स्क्रेच आ गया। इस बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई।

लक्की ने अपने साथियों को फोन करके वहां पर बुला लिया। इसके बाद उसने मंटे को जमकर पीटा और उसे लहूलुहान कर दिया। बाद में उन्होंने फायरिंग की जिससे वहां खड़ा रिक्शा चालक शाहिद, बैल्डर अजहर, फल बिक्रेता सोफियान छर्रे लगने से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराया है। छर्रे लगने से एक राहगीर महिला भी घायल हो गई है। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि बाइक की दुकान पर दो लोगों में मारपीट हुई थी। इसके बाद एक पक्ष ने फायरिंग कर दी। जिससे आस-पास खड़े चार लोग छर्रे लगने से घायल हो गए। रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

संबंधित समाचार