शिव का प्रिय माह 25 जुलाई से होगा शुरू, जानें इस बार सावन में कितने सोमवार पड़ेंगे …

शिव का प्रिय माह 25 जुलाई से होगा शुरू, जानें इस बार सावन में कितने सोमवार पड़ेंगे …

हल्द्वानी, अमृत विचार। महादेव का प्रिय महीना सावन इस बार 29 दिन का होगा। 25 जुलाई यानि रविवार से शुरू हो रहे श्रावण में कृष्ण पक्ष की द्वितीय का क्षय और शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि का क्षय है। हालांकि, कृष्ण पक्ष में छठ तिथि दो दिन रहेगी। यानी कृष्ण पक्ष तो पूरे 15 दिन …

हल्द्वानी, अमृत विचार। महादेव का प्रिय महीना सावन इस बार 29 दिन का होगा। 25 जुलाई यानि रविवार से शुरू हो रहे श्रावण में कृष्ण पक्ष की द्वितीय का क्षय और शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि का क्षय है। हालांकि, कृष्ण पक्ष में छठ तिथि दो दिन रहेगी। यानी कृष्ण पक्ष तो पूरे 15 दिन का होगा, लेकिन शुक्ल पक्ष 14 दिन का ही रहेगा। पंचाग का पांचवा महीना सावन 22 अगस्त तक चलेगा।

खास बात यह है कि सावन का महीना रविवार से शुरू होकर रविवार के दिन ही समाप्त होगा। ज्योतिषाचार्य पूरन चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि इस बार सावन में नवमी तिथि की हानि हो रही है। इसके परिणामस्वरूप भारत के किसी राज्य में सत्ता परिवर्तन का पूर्ण योग बन रहा है। वहीं हिंदू पंचांग के अनुसार, श्रावण मास की शिवरात्री 6 अगस्त को है। इस दिन भगवान शिव का जलाभिषेक करना सबसे उत्तम माना गया है। व्रत 6 अगस्त को शुरू होगा और पारण 7 अगस्त को होगा।

= सावन में चार सोमवार और दो प्रदोष व्रत आएंगे
सावन में चार सोमवार और दो प्रदोष व्रत होंगे। इसके अलावा कई विशेष शुभ योग भी आएंगे। ऐसी मान्यता है कि इस माह में किए गए सोमवार के व्रत का फल बहुत जल्दी मिलता है।

= सावन महीने की पूजा विधि
1- श्रद्धालुओं को सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि से निवृत्त होने के बाद साफ वस्त्र पहनने चाहिए।
2- सभी देवी-देवताओं का गंगा जल से स्नान करें।
3- शिवलिंग पर गंगा जल या दूध चढ़ाए।
4- भगवान शिव को पुष्प व बेल पत्र अर्पित करें। आरती का भोग लगाएं। इस बात का ध्यान रखें कि भगवान को सिर्फ सात्विक चीजों का भोग लगाया जाता है।

=सावन के सोमवार
पहला : 26 जुलाई
दूसरा : 02 अगस्त
तीसरा : 09 अगस्त
चौथा : 16 अगस्त

प्रदोष व्रत- सावन में  5 अगस्त व 20 अगस्त को प्रदोष व्रत रहेगा।

ताजा समाचार

उत्तर प्रदेश में 23 IAS अधिकारियों का तबादला, अयोध्या, गोरखपुर, प्रयागराज सहित कई जिलों के डीएम बदले, देखें पूरी सूची
गोंडा-बहराइच समेत कई जिलों के डीएम बदले, प्रियंका निरंजन बनी गोंडा की नई DM 
29 जुलाई : 114 साल पहले मोहन बागान ने फुटबॉल जगत में रचा इतिहास, पहली बार जीती IF शील्ड
मुरादाबाद: नाबालिग से पहले किया रेप...फिर अश्लील वीडियो बना कर रहा था ब्लैकमेल
UP: मुख्यमंत्री योगी को सोशल मीडिया पर दी धमकी...दो महिलाए और एक युवक को हिरासत में लिया
लखीमपुर खीरी: बच्चे की मौत के बाद वन विभाग ने लगाए ट्रैप कैमरे व पिंजड़ा...सीसीटीवी में दिखा तेंदुआ