बरेली: आईसीसीसी और बनेगी मजबूत, निजी कैमरों को जोड़ने की तैयारी
बरेली, अमृत विचार। शहर के तमाम सड़क-चौराहों पर निगरानी रखने के लिए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत आईसीसीसी (इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर) तैयार किया जा रहा है। इस कंट्रोल रूम से अब शहर में घरों व दुकानों के बाहर लगे निजी सीसीटीवी कैमरों को भी जोड़ने की तैयारी की जा रही है। नगर निगम …
बरेली, अमृत विचार। शहर के तमाम सड़क-चौराहों पर निगरानी रखने के लिए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत आईसीसीसी (इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर) तैयार किया जा रहा है। इस कंट्रोल रूम से अब शहर में घरों व दुकानों के बाहर लगे निजी सीसीटीवी कैमरों को भी जोड़ने की तैयारी की जा रही है। नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि इसके लिए इंजीनियरों से राय ली जा रही है। इससे अपराध नियंत्रण करने में मदद मिलेगी।
आईसीसीसी के तहत शहर में करीब 150 जगहों पर 900 सीसीटीवी लगाए जाने हैं। एक कार्यदायी संस्था ने यह काम शुरू कर दिया है। स्मार्ट सिटी के 167 करोड़ के इस प्रोजेक्ट के सितंबर तक पूरा होने की संभावना है। कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री ने वर्चुअल बैठक में मेयर और नगर आयुक्त से इस प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए थे।
कार्यक्रम में मेयर उमेश गौतम ने यह मामला उठाया था कि कि आईसीसीसी प्रोजेक्ट में कुछ और ज्यादा सुधार करने की जरूरत है। स्मार्ट सिटी के तहत कार्यदायी कंपनी ने इस प्रोजेक्ट के जरिए शहर में ट्रायल बतौर लगाए गए चार स्थानों पर कैमरों से ट्रैफिक व्यवस्था, भीड़भाड़ वाली कुछ खास जगहों व मुख्य मार्गों पर निगरानी के लिए कई कैमरे लगा चुकी है।
अब शहर के दूसरे हिस्सों में भी कैमरों को लगाने का काम तेजी से चल रहा है। नगर आयुक्त अभिषेक आनंद सहित दूसरे अधिकारी इस काम पर नजर रखे हुए हैं। अब तैयारी यह है कि आईसीसीसी में कंपनी जो कैमरे लगा रही है, उनसे तो निगरानी होगी ही। साथ ही निजी जगहों पर यानी घर-दुकानों के बाहर भी जो कैमरे लगे हैं, उन्हें भी इस सिस्टम के साथ जोड़ दिया गया। इससे कैमरों के माध्यम से पूरे शहर की निगरानी तंत्र और भी ज्यादा प्रभावी और मजबूत किया जा सकता है।
