अयोध्या: खड़ी ट्रक में घुसी बाइक, पति-पत्नी की दर्दनाक मौत
अयोध्या। जनपद के रौनाही थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी सत्तीचौरा क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग हाजीपुर बरसेंडी मोड़ पर सोहावल से अम्बरपुर बाइक से आ रहे गांव निवासी शिक्षक लाल बहादुर यादव पुत्र राम पाल उम्र 30 वर्ष तथा पीछे बैठी उनकी पत्नी प्रीतम यादव की बाइक खड़ी ट्रक में घुस गयी। घटना की सूचना पर …
अयोध्या। जनपद के रौनाही थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी सत्तीचौरा क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग हाजीपुर बरसेंडी मोड़ पर सोहावल से अम्बरपुर बाइक से आ रहे गांव निवासी शिक्षक लाल बहादुर यादव पुत्र राम पाल उम्र 30 वर्ष तथा पीछे बैठी उनकी पत्नी प्रीतम यादव की बाइक खड़ी ट्रक में घुस गयी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। महिला की मौत जिला अस्पताल ले जाते वक्त ही हो गई।
जबकि घायल अध्यापक की हालत नाजुक होने के कारण इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया गया, ऐसे में लखनऊ ले जाते वक्त रास्ते में अध्यापक की भी मौत हो गयी। इस सम्बन्ध में एसएसआई शमशाद अली ने बताया कि दुर्घटना के बाद खड़ी ट्रक का चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। बाइक भी कब्जे में ले ली गयी है। ट्रक वाहन चालक की तालाश की जा रही है।
