हल्द्वानी: प्रदेश में बार-बार मुख्यमंत्री का बदलाव दुर्भाग्यपूर्ण- राज्य आंदोलनकारी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। राज्य आंदोलनकारियों ने प्रदेश में बार बार मुख्यमंत्री के हो रहे बदलाव पर रोष व्यक्त किया है। शनिवार को राज्य आंदोलनकारियों ने वर्चुअल बैठक कर कहा कि सीएम में फेरबदल करना दुर्भाग्यपूर्ण ही नहीं बल्कि मतदाताओं का भी घोर अपमान है। राज्य आंदोलनकारी हुकुम सिंह कुंवर ने कहा कि बीस साल में …

हल्द्वानी, अमृत विचार। राज्य आंदोलनकारियों ने प्रदेश में बार बार मुख्यमंत्री के हो रहे बदलाव पर रोष व्यक्त किया है। शनिवार को राज्य आंदोलनकारियों ने वर्चुअल बैठक कर कहा कि सीएम में फेरबदल करना दुर्भाग्यपूर्ण ही नहीं बल्कि मतदाताओं का भी घोर अपमान है।

राज्य आंदोलनकारी हुकुम सिंह कुंवर ने कहा कि बीस साल में 11 मुख्यमंत्रियों का शपथ लेना अपने आप में जनता के साथ धोखा है। और राज्य में केंद्र सरकार के दखल से अफसर साही हावी होते जा रही है। बैठक में भुवन तिवारी, नंद किशोर, बालम सिंह, राजेंद्र खनवाल, अनिता बर्गली, दीवान सिंह बिष्ट, बृजमोहन सिजवाली, जगमोहन, नवीन नैथानी आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार