25 मित्र देशों के युवाओं को मौका, Indian Republic Day परेड में इस तरह हो सकते हैं शामिल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर 25 मित्र देशों के युवाओं को आगामी गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। रक्षा सचिव डा अजय कुमार ने शुक्रवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि राष्ट्रीय कैडेट कोर के गणतंत्र दिवस के शिविर में शामिल होने के लिए इस बार …

नई दिल्ली। आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर 25 मित्र देशों के युवाओं को आगामी गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। रक्षा सचिव डा अजय कुमार ने शुक्रवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि राष्ट्रीय कैडेट कोर के गणतंत्र दिवस के शिविर में शामिल होने के लिए इस बार 25 मित्र देशों के युवाओं को आमंत्रित किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि वैसे हर वर्ष विदेशी कैडेट परेड में हिस्सा लेते हैं लेकिन उनका चयन उनके देश में ही किया जाता है लेकिन इस बार इसके लिए एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा जिसमें इन देशों का कोई भी युवा हिस्सा ले सकता है। यह आनलाइन प्रतियोगिता इन देशों में भारतीय दूतावास एनसीसी के सहयोग से सितम्बर में आयोजित करेंगे।

प्रतियोगिता का परिणाम अक्टूबर में घोषित किया जायेगा। इस प्रतियोगिता में भारत की संस्कृति, अर्थव्यवस्था और इतिहास से संबंधित सवाल पूछे जायेंगे। हर देश से दस युवाओं को चुना जायेगा और उनके साथ दो फैकल्टी मेम्बर को आने की अनुमति होगी। इस तरह लगभग 300 विदेशी इस बार परेड में हिस्सा लेंगे।

पन्द्रह देशों अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, फ्रांस, जापान, ओमान, संयुक्त अरब अमीरात, अर्जेन्टीना , आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड , मारिशस, मोजाम्बिक, नाइजीरिया और सेशेल्स के युवा पहली बार परेड में शामिल होंगे। ये युवा 15 जनवरी को भारत आयेंगे और 30 जनवरी को वापस अपने देश लौटेंगे। बंगलादेश, नेपाल, भूटान, रूस, कजाकिस्तान, सिंगापुर , किर्गिस्तान, श्रीलंका , मालदीव और वियतनाम जैसे देशों के युवा पहले से ही परेड में शामिल होते आ रहे हैं।

एनसीसी के महानिदेशक ने इस मौके पर कहा कि एनसीसी को कालेजों में इलेक्टिव विषय के रूप में पढाने के प्रस्ताव को अच्छा महत्व मिल रहा है और अब तक 255 कालेजों ने इसे अपनाने की मंजूरी दे दी है और जल्दी ही यह संख्या और बढने वाली है।

संबंधित समाचार